सपा नेता ने टीवी डिबेट के दौरान महिला एंकर को दे डाली धमकी, बोले हमारी पुलिस होती तो तुम जैसी एंकर यहां....

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सपा नेता ने टीवी डिबेट के दौरान महिला एंकर को दे डाली धमकी, बोले हमारी पुलिस होती तो तुम जैसी एंकर यहां....



सपा नेता ने टीवी डिबेट के दौरान महिला एंकर को दे डाली धमकी, बोले हमारी पुलिस होती तो तुम जैसी एंकर यहां....


Rubika Liyaquat vs Ameeque Jamei: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जमाई और महिला एंकर का एक सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल महाराष्ट्र चुनाव नतीजे पर लाइव डिबेट चल रहा था जिसमें जानी मानी पत्रकार महिला एंकर रुबिका लियाकत एक डिबेट शो कर रही थीं, लाइव डिबेट के दौरान सपा नेता अमीक जमाई ने न्यूज18 की एंकर रुबिका लियाकत को खुलेआम धमकी दे डाली, जिसकी चारों ओर घोर निंदा हो रही है सपा नेता अमीक जमाई ने कहा अगर हमारी पुलिस होती तो तुम जैसी एंकर उस पद पर बैठे नहीं रह सकती हैं हम चाहते तो ऐसा ही होता धमकी सुनने के बाद रुबिका लियाकत ने तुरंत उनकी खुली धमकी पर प्रतिक्रिया दिया उनसे कहा कि वह उनसे पंगा ना लें रुबिका लियाकत ने कहा ध्यान से सुनो अपने परिवार की महिलाओं और बहन को इस तरह से धमकाओ लेकिन मुझे नहीं। 


मुझे डराने की कोशिश मत करना 

एंकर रुबिका लियाकत ने समाजवादी के प्रवक्ता अमीक जमाई को चुप रहने को कहा बोलीं मुझे डराने की कोशिश मत करो मैं इस धरती के बेटी हूं और एक सशक्त महिला हूं अपनी पसंद का कोई पुलिस वाला मेरे सामने लाओ तुम्हारी गुंडागर्दी के दिन खत्म हो गए हैं क्या मतलब है कि हमारा पुलिस वाला होता तो यहां बैठ नहीं पाती अपने घर की औरतों को बोलना यह सब यहां नहीं चलेगा अपने घर की औरतों और मां बहनों से इस लहजे में बात कीजिएगा मुझसे ऐसी बात करने की जरूरत नहीं जानते नहीं कौन हूं मैं छेड़ना मत नहीं छोडूंगी नहीं। 

अगर अखिलेश को पता चला तो...

 रुबिका लियाकत ने कहा तुम जानते नहीं मैं कौन हूं। एक बार अखिलेश यादव को पता चल जाए तो वह तुम्हें फटकार लगाएंगे,पहले अपने घर की महिलाओं का सम्मान करना सीखो, यहां मेरा अपमान नहीं कर सकते यहां मैं आप जैसे लोगों से इज्जत छीन कर लूंगी।


इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर कही ये बात

रुबिका लियाकत में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अगर आप खुद के लिए खड़े नहीं होंगे तो कोई भी आपके लिए खड़ा नहीं होगा,एक मजबूत महिला अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती है,मुझे किसी मान्यता की जरूरत नहीं है,कोई भी यह सोचने की हिम्मत नहीं कर सकता, - औरत ही तो है क्या कर लेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ