गिजवार पंचायत के सचिव की मनमानी से परेशान ग्रामीण, शौचालय के नाम पर लेते हैं पैसा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गिजवार पंचायत के सचिव की मनमानी से परेशान ग्रामीण, शौचालय के नाम पर लेते हैं पैसा




गिजवार पंचायत के सचिव की मनमानी से परेशान ग्रामीण, शौचालय के नाम पर लेते हैं पैसा


मझौली
मझौली जनपद के ग्राम पंचायत गिजवार का मामला है जहां ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद तिवारी की मनमानी से ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि सचिव शौचालय के नाम पर सभी से दो ₹2000 लेकर शौचालय का पेमेंट करते हैं और जो पैसा नहीं देता उनको शौचालय का पैसा नहीं दिया जाता जबकि जिनका शौचालय का पेमेंट हुआ है उनके यहां शौचालय बना ही नहीं है ग्रामीणों ने बताया कि बिना पैसे के सचिव प्रमोद तिवारी बात ही नहीं करते हैं और ना ही पंचायत में कभी आते हैं जब कभी हम लोग फोन लगाते हैं तो उनका फोन ही नहीं उठाता ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की जब कभी किसी कार्यक्रम में मिलेंगे तो बहाने बाजी करते हैं कभी बोलते हैं बनारस गए थे कभी भोपाल, कभी रीवा सचिव से सभी ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों के अनुसार समग्र आईडी में नाम जुड़वाने और कटवाने के लिए प्राइवेट दुकानों में आईडी पासवर्ड दिए हैं जहां हम लोगों से पैसे की मांग की जाती है जब सचिव से इस संबंध में पूछा जाता है तो वे सीधा जानकारी न होने का बहाना मार देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ