चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा



चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा


Delhi News,
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों में फेर-बदल और जोड़-तोड़ तेज हो गई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। आप के नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा देने के लिए केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी के नाम चिट्ठी लिखी है।

गहलोत के पास दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी थी। गहलोत ने यमुना की सफाई, बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे शीशमहल जैसे आरोप और केंद्र सरकार से बढ़ते गतिरोध जैसे मुद्दों पर चिट्ठी में अपनी बात कही है। 


यमुना की सफाई करने में रहे असफल

केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा कि मुझे लोगों की सेवा करने का मौका और मंत्री एवं विधायक का पद मिला, इसके लिए शुक्रिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज पार्टी अंदर और बाहर कई तरह की चुनौतियां झेल रही है। उन्होंने एक-एक कर इन्हें गिनाया। उदाहरण के लिए यमुना की सफाई की बात कही। यमुना की सफाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमने यमुना साफ करने का वादा किया था, लेकिन हम इसे पूरा नहीं कर पाए। अब यमुना शायद पहले से और ज्यादा प्रदूषित हो गई है।

लोगों के अधिकारों के लिए नहीं लड़ पा रहे

उन्होंने कहा कि अब शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद सामने निकलकर आ रहे हैं। इनके बाहर आने से सभी लोगों में संदेह पैदा हो रहा है कि क्या हम अब भी आम आदमी होने में विश्वास रखते हैं। मंत्री ने कहा कि एक और दुखद बात है कि आज हम लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं। इससे दिल्ली के लोगों को बुनियादी जरूरतें देने के हमारी क्षमता को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। आज यह साफ तौर पर दिख रहा है कि हम अपना ज्यादातर समय केंद्र सरकार से लड़ने में बिताते हैं। इससे दिल्ली की वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती।

आप की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

गहलोत ने कहा कि मैंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत दिल्ली के लोगों की सेवा करने के वायदे से की थी और मैं इसे आगे भी जारी रखना चाहता हूं। यही कारण है कि मेरे पास आम आदमी पार्टी से अलग होने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। इसलिए मैं आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। अंत में उन्होंने पूर्व सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य की कामना करते हुए पार्टी के सभी सहयोगियों और शुभचिंतकों को धन्यवाद कहा।


अच्छे भविष्य की कामना

कैलाश गहलोत ने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली सरकार केंद्र से लड़ने में समय बरबाद कर रही है, उन्होंने कहा कि साफ यमुना का वादा भी पूरा नहीं हो सकता है. पत्र के अंत में उन्होंने केजरीवाल के अच्छे भविष्य की कामना की और पार्टी के साथियों का अच्छे राजनीतिक सफर के लिए धन्यवाद किया.

बीजेपी ने किया स्वागत


कैलाश गहलोत के इस्तीफे को बीजेपी ने सहासी कदम बताया है और उनके इस फैसले का स्वागत किया है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर लिखा, 'केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफ़ा दे दिया है. इस्तीफ़े में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी पार्टी और सरकार में रहना असंभव हो गया है केजरीवाल गैंग की लूट और झूठ के ख़िलाफ कैलाश गहलोत का ये कदम स्वागत योग्य है.'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ