प्रथम सांसद स्वर्गीय रणदमन सिंह की मनाई गई जन्म जयंती
रवि शुक्ला,मझौली
सीधी शहडोल संयुक्त संसदीय क्षेत्र के प्रथम सांसद के रूप निर्वाचित हुए स्वर्गीय रणदमन सिंह की 113 वीं जन्म जयंती कार्यक्रम 11 नवंबर को गिजवार के हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के द्वारा मनाया गया जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्य प्रदेश शासन राधा सिंह वही अध्यक्षता सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा की गई,
आपको बता दें कि स्वर्गीय रण दमन सिंह मझौली क्षेत्र के कुशल नेतृत्वकर्ता एवं सादगी के चलते काफी लोकप्रिय थे जिन्हें देश के पहले आम निर्वाचन में सीधी शहडोल संसदीय क्षेत्र से भारी मतों से लोगों ने सांसद निर्वाचित किया था जिनके जन्मदिन समारोह उनके प्रपौत्र एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह (मोनू )द्वारा समारोह आयोजित किया गया था,यह कार्यक्रम हर वर्ष मनाया जाता है. कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्गीय रणदमन की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित का श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर राजेश मिश्रा अपने संबोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में जब लोग अपने माता-पिता को ही भूल जाते हैं ऐसे में कृष्ण पाल सिंह मोनू के द्वारा चौथी पीढ़ी होने के बाद भी अपने परदादा के जन्म जयंती को समारोह पूर्वक आयोजित किया जाना काफी सराहनीय और समाज के लिए अच्छा संदेश है वहीं स्वर्गीय सिंह के नेतृत्व एवं सादगी का भी स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री राधा सिंह ने कहा कि स्वर्गीय रण दमन सिंह का जीवन दर्शन कल भी अनुकरणीय रहा है. एवं आज भी उतना ही प्रासंगिक है जिसे जीवंत रहने के लिए ऐसे आयोजन सराहनीय है.और कार्यक्रम के अंत में आयोजक कृष्णपाल सिंह(मोनू) द्वारा आभार प्रकट किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह कुशराम, कृष्ण लाल पयासी, नीता कोल, भाजपा नेता अखिलेश पांडे, डॉक्टर यूके श्रीवास्तव, राजधर पांडे, गिजवार सरपंच लक्ष्मी पांडे, चंद्रपाल सिंह, सच्ची प्रमोद तिवारी, धीरज पांडे, धीरज मिश्रा, अंबिकेश मिश्रा, रामचंद्र केवट, अर्जुन सिंह,आदि शामिल रहे.प्रशासनिक अधिकारियों में मझौली एसडीएम आरपी त्रिपाठी, मड़वास नायब तहसीलदार डी के टोप्पो, सुरक्षा व्यवस्था में एसडीओपी रोशनी ठाकुर, मझौली थाना प्रभारी दीपक वाघेल, चौकी प्रभारी प्रीति वर्मा मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ