अरहर के खेत में लावारिस हालत में मिला नवजात,जान बचाने जुटी पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम,मचा हड़कंप
रवि शुक्ला,मझौली
आज देवउठनी एकादशी के दिन मां की ममता शर्मशार हो गई, घटना मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पथरौला के ग्राम पंचायत बनियाटोला (जोगीपहाड़ी) की सामने आई है जहां पंचायत भवन के पास ही अरहर के खेत में आज 12 नवंबर दिन मंगलवार को एक नवजात शिशु बच्ची लावारिस हालत में पड़ी पाई गई है जिसकी जान बचाने के लिए पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह उषा गुप्ता नाम की महिला बच्चों की रोने की आवाज सुनी जो कुछ लोगों के साथ जाकर देखा तो नवजात शिशु जो पूरी तरह स्वस्थ था उसके घर के नजदीक ही अरहर के खेत में पड़ा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई चौकी प्रभारी प्रीति वर्मा तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंच बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली पहुंची जहां डॉक्टर राकेश तिवारी अपने सहयोगी सीएचओ जोबा डॉ. नीरज मिश्रा एवं महिला स्वास्थ्य स्टाफ के साथ बच्ची की जान बचाने में जुटे हुए हैं डॉक्टर राकेश तिवारी द्वारा सामान्य रूप से दी गई जानकारी के अनुसार शिशु पूर्ण स्वस्थ है सिर के पिछले भाग में थोड़ा सा चोट है और सब ठीक है।
बच्ची को पाने लालायत है महिला
वही बच्ची को पाने के लिए बच्ची को देखने वाली व उठाने वाली महिला उषा गुप्ता पूरी तरह से लालायित है बताया जा रहा है कि यह महिला बच्ची को अपना दूध पान भी कर चुकी है जिसने मीडिया से भी बच्ची को पाने के लिए आप बीती सुनते हुए इच्छा जाहिर की है महिला उषा गुप्ता ने बताया कि मेरे दो बच्चे एक पुत्र एक पुत्री थी पुत्री की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई है आज देवउठनी एकादशी के दिन यह बच्ची मुझे मिली है इसलिए मैं इसे किसी भी हालत में खोना नहीं चाहती मेरा शासन प्रशासन से आग्रह है कि इस बच्ची को मुझे ही दिया जाए मैं एक मां की पूरी जिम्मेदारी से बच्ची की पालन पोषण करूंगी। इससे जब पूछा गया तो इन्होंने बताया कि मेरे पति भी हैं एक बच्चा है जब यह पूछा गया कि क्या पति से पूछी हैं उसने कहा अभी पूछी नहीं हूं मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह किसी भी हालत में मेरी इच्छा को नहीं ना करेंगे। महिला के इस कथन से यह साबित होता है कि मां की ममता अभी भी कहीं ना कहीं बरकरार हैं.मामला कुछ भी हो यह तो जांच का विषय है।
0 टिप्पणियाँ