मझौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही 30 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,सरकारी वाहन में मारी ठोकर
मझौली
सीधी जिले के जिला पुलिस अधीक्षक डा. रविन्द्र कुमार वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओ की कुसमी रोशनी ठाकुर के निर्देश पर लगातार नशे के कारोबार मे लिप्त अपराधियो पर थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल के नेतृत्व में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की कर में दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर ब्यौहारी से सीधी से तरफ जा रहे हैं सूचना प्राप्त होने पर चमरा डोल बनास नदी हनुमान मंदिर के पास ब्यौहारी रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी की गई कुछ समय बाद मुखबिर के बताएं अनुसार एक सफेद रंग की कार ब्यौहारी तरफ से आते दिखाई जिसे हम राय स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जो वहां को तेज रफ्तार वाला पर वही पूर्वक चलाते हुए थाने की शासकीय वाहन वाहन क्रमांकmp033482 मैं ठोकर मारा जिससे शासकीय वाहन के सामने बाएं तरफ छतिग्रस्त हो गई बात घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा कर चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम संतोष कुमार साकेत पिता दाढ़ी साकेत उम्र 31 वर्ष निवासी रामपुर थाना कोतवाली जिला सीधी मध्य प्रदेश बताया वही साथ में बैठा दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम अमरेश उर्फ रिंकू साकेत पिता पूसाई साकेत उम्र 42 वर्ष निवासी मुरलिया वार्ड नंबर 21 थाना कोतवाली जिला सीधी मध्य प्रदेश का होना बताया एवं कार क्रमांक mp53zc 4129 की तलाशी ली गई अंदर डिग्गी में आसमानी रंग की पॉलिथीन के 46 नाग छोटे बड़े पैकेट मिले जो उक्त पैकेट को खोलकर देखा गया जो मादक पदार्थ गंज कल 30 किलोग्राम कीमत 360000/रुपया का पाया गया उक्त बरामद सुधा अवैध मादक पदार्थ गंज के संबंध में संदेह ही आरोपियों से बैठ कर जात की मां की गई जो कोई कागजात पेश नहीं किया जिससे आरोपी संदेहियों का कृत्य धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दादानी पाए जाने से बरामद सुधा अवैध मादक पदार्थ गांजा को मुताबिक जाती पत्रक के विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी अमरेश उर्फ रिंकू साकेत पिता पूसाई साकेत उम्र 42 वर्ष निवासी मदारिया वार्ड क्रमांक 21 एवं संतोष कुमार साकेत पिता जगदीश साकेत उम्र 31 वर्ष निवासी रामपुर थाना कोतवाली जिला सीधी मध्य प्रदेश के विरुद्ध अपराध धारा 8/20(ख)ndps एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है उक्त कार्यवाही में सउनि कमलेश त्रिपाठी,अरुण सिंह, अमोलसिंह, प्रआर, महेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, विजय सिंह , धीरेंद्र सिंह बागरी, बृजेश पनिका, आर. दीपनारायण सिंह ,आर. तिलक राज सिंह का अहम योगदान रहा
0 टिप्पणियाँ