रेल यात्री कृपया ध्यान दें: 16 ट्रेनें इतने दिन रहेगी रद्द, यात्रा करने से पहले यहां जान लें पूरी डिटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेल यात्री कृपया ध्यान दें: 16 ट्रेनें इतने दिन रहेगी रद्द, यात्रा करने से पहले यहां जान लें पूरी डिटेल



रेल यात्री कृपया ध्यान दें: 16 ट्रेनें इतने दिन रहेगी रद्द, यात्रा करने से पहले यहां जान लें पूरी डिटेल 



Indian Railway train cancel: 
त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब रेलवे फिर पटरियों का कार्य शुरू कर रहा है। इसी क्रम में 16 से 19 नवंबर तक बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोडने यार्ड मॉडिफ़किशन का कार्य किया जाएगा।

इस वजह से रायपुर व बिलासपुर से गुजरने वाली 16 अलग-अलग ट्रेनों को रद्द करने का फैसला रेलवे ने लिया है। इसमें रायपुर से गुजरने वाली दुर्ग-कानपुर व नौतनवा एक्सप्रेस भी शामिल है।

बता दें कि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुनपुर-कटनी सेक्शन में कुल 165.52 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 1680 करोड़ रुपये है। अब तक इस सेक्शन में 101.40 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। बिलासपुर- कटनी सेक्शन के करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने से आधारभूत संरचना में विकास के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी।


यह ट्रेन रहेगी रद्द

■16 नवंबर से 19 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■17 नवंबर से 20 नवंबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 15 नवंबर से 19 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 16 नवंबर से 20 नवंबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
■ 14 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 16 नवंबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 19 नवंबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 17 नवंबर से 19 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 17 नवंबर से 19 नवंबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 16 नवंबर से 19 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 17 नवंबर से 20 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ