Railways Diwali Chhath Special Trains:दिवाली-छठ पर रेलवे का ऑफर! दौड़ेंगी 3000 ट्रेनें; यात्रा के समय मिलेगी यह सुविधा,जानिए क्या रहेगा रूट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Railways Diwali Chhath Special Trains:दिवाली-छठ पर रेलवे का ऑफर! दौड़ेंगी 3000 ट्रेनें; यात्रा के समय मिलेगी यह सुविधा,जानिए क्या रहेगा रूट



Railways Diwali Chhath Special Trains:दिवाली-छठ पर रेलवे का ऑफर! दौड़ेंगी 3000 ट्रेनें; यात्रा के समय मिलेगी यह सुविधा,जानिए क्या रहेगा रूट 


Northern Railways Diwali Chhath Special Trains: भारतीय रेलवे दिवाली और छठ पूजा स्पेशल करीब 7 हजार से ज्यादा ट्रेनें दौड़ाएगा। इनमें से 3000 से ज्यादा ट्रेनें उत्तर भारत दौड़ाएगा। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से त्योहार स्पेशल ट्रेनें दौड़ रही हैं, जो 30 नवंबर तक दौड़ेंगी।

26 अक्टूबर 2024 से 7 नवंबर 2024 तक दिवाली पर्व के लिए स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके बाद छठ स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी। फेस्टविल स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के लिए दौड़ेंगी। दिल्ली/नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से उपरोक्त पांचों राज्यों के अलावा श्री वैष्णो देवी कटरा के लिए भी स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी।

बर्थ और कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा के अनुसार, दिल्ली से हर रोज 65 एक्स्ट्रा ट्रेनों दौड़ेंगी। इनमें करीब सवा लाख एक्स्ट्रा बर्थ होंगे। रेगुलर ट्रेनें 123 स्पेशल ट्रिप लगाएंगी। 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक दौड़ने वाली ट्रेनों में 49 एक्स्ट्रा कोच भी होंगे।

पूरे 2 महीने दौड़ने वाली स्पेशल और एक्स्ट्रा ट्रेनों में कुल 170434 एक्सट्रा बर्थ लगेंगे। इन ट्रेनों में 50 हजार से ज्यादा लोग सफर कर सकेंगे। 1 अक्तूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक ट्रेनें 3144 फेरे लगांएगी। 26 अक्तूबर 2024 से 7 नवंबर 2024 तक दौड़ने वाली ट्रेनें 195 फेरे लगाएंगी।

भीड़ प्रबंधन के लिए किए गए विशेष इंतजाम

दिवाली और छठ पूजा के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के बारे में बात करते हुए वर्मा ने कहा कि कुछ अहम बदलाव किए गए हैं जैसे उदाहरण के लिए, उन्होंने कहा कि 12566 बिहार संपर्क क्रांति, 12394 संपूर्ण क्रांति, 12554 वैशाली और 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 16 से संचालित की जाएंगी।

दूसरी ओर प्लेटफॉर्म पर पहली बार एक खास सुविधा मिलेगी। अनरिजर्वड पैसेंजर्स के लिए लाइन में लगने के लिए अलग से एंट्री गेट होगा। मिनी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। पंडालों, वेटिंग रूम, इन्क्वायरी काउंटर, मोबाइल टॉयलेट, खाने पीने के स्टॉल, मेडिकल सर्विस समेत कई फैसलिटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ