MP Breaking news: पूर्व CM शिवराज सिंह के बेटे ने क्यों कहा कि कांग्रेस विधायक आया तो गांव में एक ईंट नहीं लगने वाली...
मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अब राजनीति चरम पर पहुंच गई है इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होगा इसी बीच पूर्व सीएम एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कार्तिकेय सिंह ने एक चुनावी कार्यक्रम में ऐसा बयान दे दिया जहां कांग्रेस में खलबली मच गई और कांग्रेस ने उन्हें नसीहत भी दे डाली.
दरअसल कार्तिकेय सिंह चौहान (kartikey Singh Chouhan)ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में 19- 20 होता है तो आप समझिए किसका नुकसान होगा अपने पैरों में हम कुल्हाड़ी क्यों मारे?
कार्तिकेय ने अपने बयान में क्या कहा:
एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)के बेटे कार्तिकेय सिंह ने कहा अपनी पोलिंग में गड़बड़ी कर हम क्यों अपनी इज्जत खराब करें? क्या हमको नहीं जाना काम करने के लिए मुख्यमंत्री के पास ? क्या हमें नहीं जाना काम करने के लिए कृषि मंत्री के पास, आप ही लोग बताइए सरपंच जी कैसे करेंगे आप काम जवाब दीजिए.
उन्होंने आगे कहा कि यदि 19 - 20 हुआ तो हम किस मुंह से अपने नेताओं के पास काम कराने जाएंगे अगर गलती से भी कांग्रेस के विधायक आ जाता है तो एक ईट गांव में नहीं लगने वाली है समझ लेना आप सब.
Purv CM Digvijay Singh ( पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी नसीहत):
कार्तिकेय सिंह चौहान के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर उन्हें नसीहत दी है उन्होंने एक पोस्ट पर लिखा कार्तिकेय सिंह अभी से इस प्रकार का भाषण ना दो अपने पिता शिवराज सिंह चौहान जी से सीखो लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों मिलकर भारत निर्माण में सहयोग करते हैं उन्होंने कहा कि 10 साल तक मैं मुख्यमंत्री रहा लेकिन मैं इस प्रकार की भाषा का प्रयोग नहीं किया आपके पिता गवाह है पंचायत राज कानून में निर्माण काम करने की जिम्मेदारी सरपंच की होती है ना कि विधायक की आप तो अभी ना सरपंच है ना विधायक आप मेरे पुत्र नहीं पौत्र के समान है यह मेरी राय है आप माने ना माने,आप जाने. जय सियाराम।
0 टिप्पणियाँ