JioBharat Diwali Dhamaka: जियो का दिवाली धमाका ऑफर, ₹699 में घर ले जाएं JioBharat 4G फोन
चर फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Jio ने JioBharat Diwali Dhamaka की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत, 999 रुपये का जियोभारत मोबाइल फोन केवल 699 रुपये के स्पेशल प्राइस पर मिलेगा।
जियोभारत फोन को 123 रुपये में रिचार्ज किया जा सकता है। इस मंथली टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ढेर सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। इस फोन को नजदीकी स्टोर्स के अलावा, जियोमार्ट या अमेजन से भी खरीदा जा सकता है। जियो का कहना है कि 9 महीनों के रिचार्ज के बाद जियोभारत फोन ग्राहक को फ्री का पड़ेगा। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ..
123 रुपये के रिचार्ज में क्या-क्या मिलेगा
जियो के 123 रुपये के मंथली रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ, हर महीने 14GB डेटा, 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स, मूवी प्रीमियर और लेटेस्ट मूवीज, वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जियोसिनेमा पर हाइलाइट्स, QR कोड स्कैन के साथ डिजिटल पेमेंट्स जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। जियोभारत 4G फोन में जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप्स भी मिलते हैं।
9 महीनों में वसूल हो जाएगी फोन की कीमत
कंपनी का कहना है कि123 रुपये वाला जियो का मंथली रिचार्ज प्लान दूसरे ऑपरेटर्स (199 रुपये प्रति माह) की तुलना में 40 प्रतिशत सस्ता पड़ता है। अन्य कंपनियों, फीचर फोन के मंथली रिचार्ज के लिए कम से कम 199 रुपये वसूलती हैं। यह जियो के मुकाबले 76 रुपये ज्यादा मंहगा है। इसका मतलब है कि यदि ग्राहक हर रिचार्ज पर 76 रुपये प्रतिमाह बचाता है तो पूरे फोन की कीमत 9 महीनों में ही वसूल हो जाएगी। यानी 9 महीनों के रिचार्ज के बाद जियोभारत फोन ग्राहक को फ्री का पड़ेगा।
15 अक्टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किये
इससे पहले रिलायंस जियो की तरफ से इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 15 अक्टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए थे. फीचर फोन V3 और V4 को 4जी फीचर फोन जियोभारत सीरीज (Jio Bharat Series) के तहत लॉन्च किया गया था. नए मॉडल्स को कंपनी ने 1099 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था. पिछले साल कंपनी ने जियोभारत V2 (Jio Bharat V2) मॉडल को लॉन्च किया था. कंपनी ने उस समय यह भी दावा किया था कि लाखों 2जी ग्राहक जियोभारत फीचर फोन के माध्यम से 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं.
0 टिप्पणियाँ