Diwali 2024: घर पर बरसेगा धन, पुराना कर्ज भी आसानी से होगा खत्म, दीवाली पूजा में मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये चीजें
Diwali 2024 Maa Lakshmi Pujan
Diwali 2024: दिवाली के पर्व का इंतजार हिंदू धर्म में लोग बहुत शिद्दत से करते हैं. ये पर्व जितनी रोशनी लेकर आता है, घर के लोगों के भविष्य को भी उतना ही उज्जवल और समृद्ध बना देता है.
इस दिन की खासियत ये है कि त्योहार की खुशी में पूरा घर दीपों से रोशन होता है. और पूजा घर में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी विराजित होते हैं. जिनका खास पूजन किया जाता है. इस पूजन में कई नई वस्तुएं भी रखी जाती हैं जिस में कोई अनमोल गहना, सोना, चांदी, बर्तन रखे जा सकते हैं. कई लोग नया वाहन या इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान भी खरीदते हैं. इन सब सामानों के साथ दिवाली के मौके पर एक जरूरी वस्तु भी खरीदी जाती है और उसके इस्तेमाल करने के भी खास नियम होते हैं.
दिवाली पर याद से करें इस चीज की खरीदारी( Thing To Purchase On Diwali)
याद से खरीदें झाड़ू
दिवाली से पहले धनतेरस आती है. इसी दिन अलग अलग वस्तुओं को खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन याद से झाड़ू खरीदना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं. और, फिर कभी घर छोड़ कर नहीं जातीं. ये भी मान्यता है कि इस दिन झाड़ू लगाने से घर को कर्ज से भी छुटकारा मिलता है.
टूटी हुई झाड़ू से नुकसान
नई झाड़ू का इस्तेमाल करना जितना फायदेमंद है. पुरानी झाड़ू को घर में रखना और उपयोग करना उतना ही नुकसानदायी हो सकता है. मान्यता है कि टूटी या झड़ती हुई झाड़ू रखने से घर में निगेटिव एनर्जी फैलती है. इसलिए घर में हमेशा अच्छी झाड़ू ही रखने की सलाह दी जाती है. टूटी हुई पुरानी झाड़ू को घर से बाहर कर देना चाहिए.
टूटी झाड़ू को फेंकने का तरीका
टूटी हुई झाड़ू को भी फेंकने का एक तरीका निश्चित माना जाता है. टूटी हुई या पुरानी झाड़ू को घर से फेंकना हो तो शनिवार का दिन या फिर अमावस्या का दिन चुनना चाहिए. ग्रहण के बाद या फिर होलिका दहन के बाद भी टूटी और पुरानी झाड़ू को फेंक सकते हैं.
Diwali 2024 Maa Lakshmi Pujan
इस पर्व को कार्तिक माह में भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण 14 वर्ष वनवास बिताने के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही मां लक्ष्मी को विशेष चीजें अर्पित की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं और धन से तिजोरी भरी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी को किन चीजों को अर्पित करना फलदायी साबित होता है?
Diwali 2024 Maa Lakshmi Pujan
इन चीजों को करें अर्पित
दीवाली का दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें, क्योंकि यह फूल मां लक्ष्मी को प्रिय है। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक की सभी मुरादें पूरी होती हैं।
यदि जीवन में लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो दीवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें कौड़ी अर्पित करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन में वृद्धि होती है। साथ ही जीवन खुशियों से भर जाएगा।
माना जाता है कि धन की देवी को एकाक्षी नारियल प्रिय है। ऐसे में पूजा थाली में एकाक्षी नारियल शामिल करें। इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और जातक पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं। श्रीफल को अर्पित करते समय सच्चे मन से 'ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा' मंत्र का जप करें। ऐसा करने से पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है।
मां लक्ष्मी के मंत्र
इच्छा होगी पूरी
ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः
आर्थिक स्थिति के लिए मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
धन प्राप्ति मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्री ॐ।
ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा ।
व्यापार वृद्धि मंत्र
ॐ ऐं श्रीं महालक्ष्म्यै कमल धारिण्यै गरूड़ वाहिन्यै श्रीं ऐं नमः
कर्ज मुक्ति मंत्र
ॐ ह्रीं महालक्ष्मी च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात् ह्रीं ॐ
0 टिप्पणियाँ