Board Exam 2025: 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, जारी हुआ ये अहम नोटिस, जानें क्या है पूरी डिटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Board Exam 2025: 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, जारी हुआ ये अहम नोटिस, जानें क्या है पूरी डिटेल



Board Exam 2025: 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, जारी हुआ ये अहम नोटिस, जानें क्या है पूरी डिटेल




UP Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (UPMSP) से जुड़ी बड़ी खबर आई है. यूपी बोर्ड ने 2025 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को शैक्षिक विवरण में त्रुटियों को सुधारने का अवसर प्रदान किया है.

छात्रों को उनके नाम, माता-पिता के नाम, वर्ग, विषय, जेंडर, जाति, और फोटो जैसी जानकारी में सुधार का मौका दिया गया है. इसके साथ ही कक्षा 11वीं के पंजीकरण में अंकित त्रुटिपूर्ण हाईस्कूल के रोल नंबर को भी संशोधित किया जा सकता है.

यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in को 25 अक्टूबर से 12 नवंबर की मध्यरात्रि तक इस उद्देश्य के लिए खोला जाएगा. इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य छात्रों के विवरण को वेबसाइट पर लॉगिन करके सही कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, जन्म तिथि में त्रुटियों का संशोधन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा. छात्रों या माता-पिता के नाम में बदलाव के लिए प्रधानाचार्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 14 नवंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में जमा कर सकते हैं. इस निर्धारित समय सीमा के बाद कोई और संशोधन करने का मौका छात्रों को नहीं मिलेगा.

यूपी बोर्ड ने छात्रों की सहायता के लिए विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों और मुख्यालय के अधिकारियों के मोबाइल और फोन नंबर भी जारी किए हैं:

मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय: मोबाइल - 9454457256, कार्यालय - 0121-2660742
बरेली क्षेत्रीय कार्यालय: मोबाइल - 9451055902, कार्यालय - 0581-2576494
प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय: मोबाइल - 9454457246, कार्यालय - 0532-2423265
वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय: मोबाइल - 9450964432, कार्यालय - 0542-2509990
गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय: मोबाइल - 6394717234, कार्यालय - 0551-2205271
मुख्यालय, प्रयागराज: मोबाइल - 8447297770, कार्यालय - 0532-2623820

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इस जानकारी को लेकर एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है. सभी छात्रों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपने विवरण की त्रुटियों को सही करा लें, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ