आर्मी कैप्टन ने की सुसाइड, लिखी अंतिम संस्कार उनके साथ ही करना..... लेफ्टिनेंट पति ने भी उसी दिन दी जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आर्मी कैप्टन ने की सुसाइड, लिखी अंतिम संस्कार उनके साथ ही करना..... लेफ्टिनेंट पति ने भी उसी दिन दी जान



आर्मी कैप्टन ने की सुसाइड, लिखी अंतिम संस्कार उनके साथ ही करना....लेफ्टिनेंट पति ने भी उसी दिन दी जान


नई दिल्ली 
एक मिलिट्री कपल ने मंगलवार को एक-दूसरे से 250 किलोमीटर दूर रहते हुए कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पति भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे, जबकि प‍त्नी सेना में कैप्टन. कुछ ही घंटों के भीतर दोनों के शव बरामद किए गए.
पत्नी का शव दिल्ली कैंट की ऑफिसर्स मेस में मिला, जबकि पति की लाश आगरा के क्वार्टर्स में. दिल्ली में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें महिला अधिकारी ने लिखा है कि वह चाहती हैं कि उनका अंतिम संस्कार पति के साथ ही किया जाए. IAF अधिकारी के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पति-पत्नी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी तक पता नहीं चल सका है.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीन दयाल दीप (32) की पोस्टिंग आगरा के खेरिया एयरफोर्स स्टेशन पर थी. उनकी पत्नी, कैप्टन रेनू तंवर यहीं के मिलिट्री अस्पताल में तैनात थीं. रेनू अपनी बीमार मां के इलाज के लिए दिल्ली आई हुई थीं.
मंगलवार सुबह, रेनू का शव दिल्ली कैंट के ऑफिसर्स मेस में मिला. साथ में एक सुसाइड नोट था जिसमें सेना अधिकारी ने लिखा था कि वह अपने पति के साथ ही अंतिम संस्कार चाहती हैं. बाद में, दीप का शव उसके सहकर्मियों ने आगरा स्थित उसके क्वार्टर में लटका हुआ पाया.

आगरा के डिप्टी डीसीपी (सिटी) सूरज कुमार राय ने कहा कि उन्हें एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों से घटना की जानकारी मिली. दीप मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं. राय के मुताबिक, सोमवार रात डिनर के दौरान वह अपने सहकर्मियों संग हंसी-मजाक कर रहे थे. स्टेशन के स्टाफ ने बताया कि अपने क्वार्टर्स के लिए विदा लेते हुए दीप के चेहरे पर चिंता या तनाव के भाव नहीं थे.

जब मंगलवार देर तक दीप की नींद नहीं खुली तो स्टाफ ने दरवाजा तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह दम घुटना सामने आई. दीप का परिवार आगरा पहुंच रहा है और शायद तब इस भयावह कदम के पीछे की वजह का पता चले. 
वहीं, दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, कैप्टन तंवर अपने भाई सुमित और मां कौशल्या के साथ 14 अक्टूबर को रात 8 बजे गेस्टहाउस पहुंची थीं. वह राजस्थान की रहने वाली थीं. गरुड़ शरत ऑफिसर्स मेस में तैनात हवलदार दिनेश कुमार ने पुलिस को कैप्टर तंवर की आत्महत्या के बारे में जानकारी दी.

Credit: Zee news 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ