फिल्म 'गैम्बलिंग' की शूटिंग समाप्त, अब पोस्ट-प्रोडक्शन की तैयारी
फेम लाइफ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'गैम्बलिंग' की शूटिंग हाल ही में पूरी हो गई है। यह फिल्म एक थ्रिलर क्राइम जॉनर में बनाई गई है, जिसे जाने-माने निर्देशक विपुल मैसी ने निर्देशित किया है। उन्होंने न सिर्फ निर्देशन किया है बल्कि फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी लिखे हैं। इस फिल्म की कहानी भारतीय समाज में जुआ और उससे जुड़े अपराधों के इर्द-गिर्द घूमती है।फिल्म के मुख्य कलाकारों में आकश पांडे (विक्रम सिंह), राकी जायसवाल (आरती सिंह), ज़ोहब खान (राज पांडे) और आराध्या जायसवाल (आराध्या सिंह) शामिल हैं। इसके साथ ही जब्बार अकरम और अमन उपाध्याय (पियूष सिंह) ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।फिल्म की निर्माता लव जायसवाल हैं, जबकि विपुल मैसी ने को-प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है। छायांकन की कमान केडी यादव ने संभाली है, जबकि बलवंत सिंह (सोनू) सेकेंड डीओपी रहे हैं। फिल्म का कुल बजट 12 लाख रुपये है और इसकी कुल अवधि 29 मिनट की है।फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में है, और दर्शकों के बीच इसको लेकर काफी उत्सुकता है। खास बात यह है कि फिल्म की सिनेमैटोग्राफी से लेकर एडिटिंग तक का काम बहुत ही उच्च स्तर का है। केडी यादव फिल्म के संपादन का काम भी देख रहे हैं।'गैम्बलिंग' में दिव्या मिश्रा ने मेकअप की जिम्मेदारी संभाली है और रश्मि जायसवाल ने कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का काम किया है। फिल्म के आर्ट डायरेक्टर सुजीत कांत हैं, जबकि रंजीत यादव ने प्रोडक्शन मैनेजर और लाइन प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है।इस फिल्म की पोस्टर और अन्य प्रचार सामग्री भी जल्द ही जारी की जाएगी। फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि यह क्राइम थ्रिलर दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाने में सफल होगी।
0 टिप्पणियाँ