पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया,शहीद परिवारों को शाल, श्रीफल देकर किया गया सम्मानित
सीधी
पुलिस स्मृति दिवस पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में पुलिस लाईन सीधी स्थित परेड ग्राउंड में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात दिनांक 01.09.2023 से 31.08.2024 तक देश में विभिन्न प्रदेशों के 214 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिसमें मध्यप्रदेश के 23 पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल है, का वाचन किया गया, जिन्होने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। पुलिस स्मृति परेड द्वारा शहीदों को सलामी दी गई, तत्पश्चात परेड मार्च हुई। शहीद जवानों की स्मृति में विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा शाल, श्रीफल देकर शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जनपद सीधी श्री धर्मेंद्र सिंह परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज, जेल अधीक्षक जिला जेल सीधी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, एसडीएम गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री अशुतोष द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रोशनी ठाकुर, तहसीलदार गोपद बनास श्रीमती जान्हवी शुक्ला, रक्षित निरीक्षक रक्षित केन्द्र सीधी श्री विरेन्द्र कुमरे एवं अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधुओं ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं फूलों की माला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया, जिसमें सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए। उन्ही की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है।
0 टिप्पणियाँ