शिक्षक ने क्लास में लगी देवी देवताओं की फोटो बाहर फेंकवाया, दुर्गा देवी के सामने झुकने वालों को कहा मूर्ख,जांच जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिक्षक ने क्लास में लगी देवी देवताओं की फोटो बाहर फेंकवाया, दुर्गा देवी के सामने झुकने वालों को कहा मूर्ख,जांच जारी



शिक्षक ने क्लास में लगी देवी देवताओं की फोटो बाहर फेंकवाया, दुर्गा देवी के सामने झुकने वालों को कहा मूर्ख,जांच जारी


 सीधी/कुसमी

कुसमी विकासखंड अंतर्गत हाई स्कूल वस्तुओं में शिक्षक द्वारा स्कूल के क्लास में लगी देवी देवताओं की फोटो को फाड़कर बाहर फेंकवाने का मामला सामने आया था जिसको लेकर छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया के जमकर वायरल हो रहा है वीडियो वायरल होने के बाद सहायक आयुक्त द्वारा तीन सदस्य की जांच टीम का 28 सितम्बर को गठन कर दो दिन में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे बताया गया कि हाई स्कूल वस्तुओं में राम सेवक कोरी
बीते बुधवार को स्कूल के क्लास रूम में पढ़ा रहे थे उसी क्लास रूम में  सरस्वती जी, लक्ष्मी जी, गणेश जी की प्रतिमा लगी थी, फोटो निकलवा कर बाहर  फेंकवा दिया गया तथा बच्चों से कहा गया कि भगवान वगवान कुछ नहीं होते जो भी हैं वह हमारे दिल में होते हैं फोटो से कुछ नहीं होता और बोले कि यह जो लोग मिट्टी की दुर्गा देवी की मूर्ति रखते हैं वहां मत जाया करो मिट्टी में क्या होता है जो लोग मिट्टी की मूर्ति के आगे शीश झुकते हैं वह मूर्ख हैं उक्त मामले के संज्ञान में आने के बाद विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मझौली टीम नजदीकी चौकी पथरौला में जाकर FIR के लिए आवेदन दिया गया जहां चौकी प्रभारी द्वारा उच्च स्तरीय जांच करने का आश्वासन भी दिया गया था वहीं उक्त घटना के बाद शिक्षक रामसेवक कोरी द्वारा अपनी गलती भी स्वीकार कर ली गई है, मामला संज्ञान में आने के बाद सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 3 सदस्य टीम का गठन किया गया है जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी प्राचार्य मनोज मिश्रा,मंडल संयोजक राजेश पटेल, मंडल संयोजक बृजेंद्र कुमार बुनकर शामिल है तथा वायरल वीडियो  की सत्यता की जांच कर लिए 2 दिन में जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे जिसकी जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ