वेब सीरीज 'रज्जो': क्राइम, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर जल्द होगी रिलीज़
नई हिंदी वेब सीरीज 'रज्जो' जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है, जिसमें क्राइम, सस्पेंस और ड्रामा का ज़बरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। इस सीरीज मे चंबल को दिखाया गया है। कैसे एक आम इंसान अपनी जार जोरू और ज़मीर को बचाने के लिए बंदूक उठता है। और इस समाज में वो बागी कहलाता है। इस वेब seriase का निर्देशन और लेखन सुजल सिंह ने किया है, और इसका निर्माण ईश्वर एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले किया गया है।
इस वेब सीरीज में प्रमुख किरदारों में विंध्या तिवारी (रज्जो), राम सुजान सिंह (दद्दा), प्रदीप काबरा (जोरावर), मनोज बक्शी (दरोगा), और मोनू गुर्जर (लखन) जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं।
प्रोड्यूसर प्रियंका मांडलिया और जितेंद्र मांडलिया हैं, जबकि सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग प्रभात ओझा ने की है। इसकी क्रेटिव डायरेक्टर दीपिका tamta है। संगीत निर्देशन बिप्लब दत्ता ने किया है, और इसमें गायक दिव्या कुमार और रश्मि ने अपनी आवाज़ दी है।
'रज्जो' का हर एपिसोड 25 से 30 मिनट लंबा होगा, और यह वेब सीरीज दर्शकों को सस्पेंस और ट्विस्ट्स से भरपूर एक रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी।
0 टिप्पणियाँ