मडवास राजघराने में आयोजित हुआ दशहरा मिलन समारोह

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मडवास राजघराने में आयोजित हुआ दशहरा मिलन समारोह



मडवास राजघराने में आयोजित हुआ दशहरा मिलन समारोह 

मझौली/मड़वास

सदियों से चली आ रही राजघराने की परम्परा अनुशार प्रत्येक वर्ष दशहरा के उपलक्ष्य में आम जनमानस क्षेत्रवासी मडवास क्षेत्र के राजा के दर्शन हेतु गढ़ी मडवास में पहुचते आ रहे है इसी परिपेक्ष्य में बीते दिन मडवास गढ़ी में विशाल दशहरा मिलन समारोह बड़े धूम धाम के साथ आयोजित किया गया इसी दौरान मडवास राजघराने की प्राचीन गद्दी तथा किले के समस्त शस्त्रों का राजपुरोहितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया गया पूजन पश्चात दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम हेतु मडवास रियासत के अंतर्गत आने बाले सभी गावो कुसमी मझौली एवं अन्य कई क्षेत्रीयजन राजा साहब मडवास की एक झलक पाने के लिए मडवास गढ़ी पहुचे साथ ही राजा साहब मडवास अभ्युदय सिंह का श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया विदित ओ की यह परम्परा मडवास राजघराने राज तंत्र से चली आ रही है, जहा पीढी दर पीढी क्षेत्रवासी अपने राजा को पुष्पगुच्छ और श्रीफल से अभिनन्दन करते है ।
              ऐसी मान्यता है की दशहरे के दिन राजा, नीलकंठ पक्षी का दर्शन शुभ माना जाता है. इसी वजह से लोग अपने राजा के दर्शन के लिये उमडते है. भले ही राजशाही का दौर खत्म हो गया हो, लेकिन मड़वास और उसके आसपास के लोग आज भी दशहरे के दिन किले में पहुंचते हैं, गद्दी पूजन में भाग लेते हैं. राजा साहब और नीलकंठ के दर्शन करते हैं. राजा साहब को आज भी लोग अन्नदाता ही मानते है. हजारों की तादाद में किले में लोगों की मौजूदगी यह बताने के लिए पर्याप्त है। 
             गढ़ी मडवास में क्षेत्रवासियों के लिए विशाल विशेष स्वल्पाहार तथा दशहरे के दिन खाए जाने बाले पान के आनंद का लुफ्त उठाते है ऐसी मान्यता है की दशहरे के दिन पान खाना शुभ माना जाता है इसीलिये किले में पान व्यवहार की विशेष व्यबस्था का आयोजन किया जाता है ।
दशहरा मिलन समारोह में गढ़ी मडवास में पहुचने बाले प्रमुख जनो में कुशमी जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह, रणमत सिंह,  आनंद सिंह शेरगाँव, नीता कोल जिला पंचायत सदस्य मडवास, लवकेश सिंह गहरवार, शैलेन्द्र सिंह पथरौला, इन्द्रवली सिंह मझोली, राकेश सोनी निवास ,बबलू गुप्ता निवास (आर सी एम) ,शिवेंद्र सिंह अकौना ,संतोष तिवारी पूर्व सरपंच दादर ,कनक द्विबेदी चंदोहीडोल ,ललित श्रीवास्तव मझौली ,राजकुमार तिवारी मेंडरा, द्वारिका वैश्य ताला ,संजय सिंह मझिगवा, विजय सिंह मझिगवा ,विनोद जायसवाल अमहिया शिवप्रसाद मिश्रा टाईम कीपर रवि शुक्ला जर्नलिस्ट ,अमित मिश्रा ,प्रिंश सिंह , लोकेन्द्र सिंह बघेल ,अरविन्द गुप्ता मडवास , गोपाल कोरी सहिजनहा, रामभजन जायसवाल, पुनीत श्रीवास्तव, गुड्डू श्रीवास्तव, गुड्डू वर्मा, पवन सिंह, विक्रांत सिंह ,धीरज नामदेव, मोहमम्द आमिर, राकेश सोनी एवं अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ