पंचायत के फर्जीवाड़े को लेकर पेशा एक्ट अध्यक्ष ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायत के फर्जीवाड़े को लेकर पेशा एक्ट अध्यक्ष ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत



पंचायत के फर्जीवाड़े को लेकर पेशा एक्ट अध्यक्ष ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत 

 

सीधी
मंगलवार को जनसुनवाई मे कुसमी जनपद के ग्राम पंचायत क्षेत्र गोतरा के पेशाएक्ट अध्यक्ष सहित कई पंच एवं ग्रामीण जनों ने लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग किये हैं पत्र मे उल्लेख है कि ग्राम पंचायत गोतरा मे सरपंच एवं सचिव द्वारा राजकुमार साहू के घर के पास डगपाउंड का कार्य दिखाकर लाखो रूपये कि हेराफेरी किया गया है जबकि उक्त डग पाउंड का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा नही कराया गया है उक्त स्थल से ग्रामवासियो के द्वारा अपने व्यक्तिगत कार्य के लिये मिट्टी का उठाव किया गया था जिसे ग्राम पंचायत द्वारा मास्टर रोल व बिल बाउचर के द्वारा राशि आहरित कर लिया गया है, ग्राम पंचायत मे हाट- बाजार के बगल मे मैदान समतलीकरण के नाम से फर्जी ट्रेडर्स के नाम से राशि आहरित किया गया है जबकि आज दिनांक तक मैदान समतलीकरण का कार्य नही किया गया है। ग्राम पंचायत मे वर्ष 2022-23 व वर्ष 2023-24 मे कराये गए स्टाप डैम का जाँच कराये जाने व ग्राम पंचायत गोतरा में कई स्टाप डैम का कार्य पूर्ण नही है और न ही सही नाम से स्वीकृति कराया गया है उपरोक्त 2 वर्ष के बाद ग्राम पंचायत मे कराये गए सभी स्टाप डैम निर्माण की जाँच कराये जाने व स्टाप डैम निर्माण पश्चिम टोला, स्टाप डैम निर्माण उत्तर टोला व ग्राम पंचायत के अन्य स्टाप डैम शामिल हैं। गौ शाला निर्माण की जाँच कराने, सेनीग्रेशन शेट का कार्य अधूरा है 2 तरफ लगभग 5 फिट की दीवाल उठाई गयी है लेकिन शेड की राशि आहरित कर ली गई है। ग्राम पंचायत गोतरा के डब्लू आर डी के तहत कराये गए 7 निर्माण कार्यों की जाँच कराने, नाली निर्माण प्रेमलाल कुम्हार के घर से रामवती सिंह की घर की ओर का निर्माण कार्य बिना कराये ही सरपंच सचिव द्वारा राशि आहरित कर ली गयी है शासन द्वारा ग्राम पंचायत गोतरा को 15 वाँ वित्त की राशि नियमानुसार प्राप्त हुआ है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा उक्त मद की राशि मनमाने तौर पर फर्जी ट्रेडर्सो के माध्यम से आहरित कर लिया जाता है जबकि राशि आहरण से पूर्व ग्राम सभा या पंचायत की बैठक मे अनुमोदन कराया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नही कराया जाता बिना कार्य कराये ही फर्जी तरीके से राशि आहरण कर लिया जाता है। गोतरा ग्राम पंचायत के पेशा एक्ट अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित कई वार्डो के पंच एवं ग्रामीण जनों ने कार्यों की जाँच कर कार्यवाही की मांग किये है। जनसुनवाई मे पेशा एक्ट अध्यक्ष पुष्पराज सिंह उपसरपंच संगीता गोस्वामी,पंच राजभान सिंह, रामबती सिंह,रजमनिया सिंह,लीलाबती सिंह,मुन्नी सिंह,सीता,सोनिया, राजा सिंह,कमलेश्वर सिंह बृजेन्द्र कुमार गुप्ता राजबहोर,उमेश सहित कई ग्रामीण जन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ