Sidhi News: श्री गणेश मूर्ति विसर्जन स्थल में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की लगाई गई ड्यूटी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: श्री गणेश मूर्ति विसर्जन स्थल में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की लगाई गई ड्यूटी




Sidhi News: श्री गणेश मूर्ति विसर्जन स्थल में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की लगाई गई ड्यूटी


सीधी
 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा आदेश जारी कर श्री गणेश मूर्ति विसर्जन हेतु निर्धारित तिथि दिनांक 17.09.2024 को कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। 

 जारी आदेशानुसार सोन नदी गऊघाट में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोपदबनास तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सोन नदी जोगदहा अमिलिया में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बहरी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल की, सोन नदी कोल्दहा चुरहट में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट चुरहट तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत चुरहट की, सोन नदी भंवर सेन रामपुर नैकिन में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रामपुर नैकिन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की, बनास नदी सेहड़ा नदी मझौली में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मझौली तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली की, गोपद नदी गोतरा घाट खर्रा घाट में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कुसमी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी की तथा गोपालदास बांध सीधी में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोपदबनास तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है।  

 उन्होने निर्देशित किया है कि वर्तमान समय में वर्षा से प्रभावित नदी एवं नहर में जल स्तर वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है। उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त सभी विसर्जन स्थल पर कमान्डेंट होमगार्ड सीधी तैराक, गोताखोर, रस्सी, नाव एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की यथोचित व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त सभी विसर्जन स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी चिकित्सक दल के साथ आवश्यक उपकरणों सहित एम्बुलेंस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्र में मुख्य नगर पालिक अधिकारी सीधी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला सीधी विसर्जन स्थल पर पेयजल, लाइट, वेरिकेंटिंग आदि की यथोचित व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। उपखण्ड दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्थाओं के लिये उत्तरदायी होंगे। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार समस्त अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत राजस्व निरीक्षक, पटवारी, एवं कोटवारों को मूर्ति विसर्जन स्थलों में सतत् निगरानी हेतु निर्देशित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ