MP Weather Today: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, आज इन 12 जिलों में अलर्ट
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से गंभीर और तवा डैम के गेट खोलना पड़े.
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से दो दिन अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के हरदा, बैतूल, बुरहानपुर में भारी बारिश बारिश की संभावना जताई है, जबकि श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी तरह ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
रविवार को भी हुई तेज बारिश
रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से गंभीर और तवा डैम के गेट खोलना पड़े. उज्जैन में गंभीर गेट के दो तो नर्मदापुरम में तवा डैम के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया.
रविवार को उज्जैन-भोपाल में एक-एक इंच बारिश रिकार्ड की गई, जबकि छिंदवाड़ा में पौन इंच, इंदौर, नर्मदपुरम, खजुराहो में आधा इंच बारिश हुई. इसी तरह गुना, सिवनी, खरगोन, पचमढ़ी, रीवा, शिवपुरी, इंदौर, राजगढ़, रतलाम, विदिशा, गुना, रायसेन आदि जिलों में भी बारिश हुई.
0 टिप्पणियाँ