चेहरे पे चेहरा – फिल्मी सितारों के असली चेहरे से रूबरू कराने वाला शो

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चेहरे पे चेहरा – फिल्मी सितारों के असली चेहरे से रूबरू कराने वाला शो



चेहरे पे चेहरा – फिल्मी सितारों के असली चेहरे से रूबरू कराने वाला शो


1999-2000 के दौरान सहारा टीवी पर प्रसारित होने वाला शो चेहरे पे चेहरा अपने समय का एक अनूठा और चर्चित फिल्म आधारित चैट शो था। इस शो का निर्देशन विक्की चोपड़ा ने किया था और इसका निर्माण सहारा इंडिया मीडिया कम्युनिकेशन्स (SIMCL) और विक्की चोपड़ा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। 

इस शो की खासियत यह थी कि इसमें बॉलीवुड के जाने-माने सितारे अपने फिल्मी करियर से हटकर अपनी निजी जिंदगी के अनुभव और दिलचस्प किस्से साझा करते थे। फिल्मी पर्दे पर चमकने वाले चेहरों के पीछे के असली इंसान को दर्शकों के सामने लाने का काम इस शो ने बखूबी किया। चेहरे पे चेहरा में फिल्मी सितारों के साथ होने वाली बातचीत ने दर्शकों को उन चेहरों की ज़िन्दगी का एक नया पहलू दिखाया, जिसे वे केवल फिल्मों में ही देखते थे। 

इस चैट शो की सफलता का कारण इसकी दिलचस्प थीम और सरल, सजीव संवाद थे, जो दर्शकों को बांधे रखते थे। हिंदी भाषा में प्रसारित यह शो दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ, खासकर उन लोगों के लिए, जो फिल्मी सितारों की वास्तविक जिंदगी और उनके अनुभवों के बारे में जानने के इच्छुक रहते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ