आगामी त्यौहारों को लेकर मड़वास चौकी में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आगामी त्यौहारों को लेकर मड़वास चौकी में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन




आगामी त्यौहारों को लेकर मड़वास चौकी में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन 



मझौली
      मझौली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मड़वास में 7 सितंबर शनिवार को आगामी त्यौहार गणेश उत्सव एवं जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति व्यवस्था बनी रहे जिसको लेकर गणमान्य नागरिकों व आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गयी। मड़वास चौकी में समिति की 
बैठक में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार मड़वास धनकुमार टोप्पो,चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार परिहार, सहायक उपनिरीक्षक सन्तोष साकेत,राजेन्द्र सिंह राजपूत कनिष्ठ अभियंता (जेई) मड़वास, जिसमें निम्न बिंदुओ पर चर्चा कर सुझाव दिए गए कि त्यौहार में सर्वथा शान्ति बनाए रखें,लाउडस्पीकर उपयोग नियमावली के अनुसार हो, पण्डाल रोड में न हो,पण्डाल में धूम्रपान न हो,रात में पंडाल में अपने दो वालंटियर रखें, एक रजिस्टर रखें समिति के सदस्यों का नाम ‌मोबाइल अंकित हो,पण्डाल में रात को जलने वाले कलश को कपड़े व ज्वलनशील पदार्थो से दूर रखें,बिजली की कटी तार का उपयोग न हो, लोहे के खंभे दूर रखें,विसर्जन समय पर करें,विसर्जन के समय छोटे बच्चों को नदी घाट में ना लें जाएं।
मड़वास चौकी प्रभारी के द्वारा उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा गया कि 17 तारीख को गणेश विसर्जन किया जाएगा और 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार है जिसमें भाई चारे के साथ सभी त्योहार मनाएं।वहीं साइबर अपराध,धोखा धड़ी रोकने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं नायब तहसीलदार एवं जे ई के द्वारा भी सुझाव दिए गए। वहीं गणमान्य लोगों के द्वारा भी अपने-अपने सुझाव दिए गए। उपस्थिति लोगों में पूर्व जनपद अध्यक्ष मझौली मो. साबिर,अंशुमान तिवारी, प्रदीप मिश्रा, शिव प्रसाद मिश्रा, चंद्रमाणि पांडे, सुजय सिंह सरपंच मझिगवां,आशीष सिंह( सिंकू), शिवानंद मिश्रा, संजीव तिवारी(संजू), मो.मुस्ताक, मो.मुमताज( बबलू), कन्हैया गुप्ता नदहा,सन्दीप यादव,उप सरपंच मड़वास रामा यादव, सलमान खान, अहमद खान, शिवम गुप्ता,ध्रुव गुप्ता, अभय गुप्ता, सूरज साहू, विकास गुप्ता,अनुज सोनी,रहमान खान, रफीक खान,मानस गुप्ता, सुमित गुप्ता,मिंकु विश्वकर्मा, श्याम गुप्ता, कैलाश गुप्ता, सतीश जायसवाल इत्यादि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ‌

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ