मड़वास तहसील परिसर में चारा घांस और गंदगी का अंबार,पान गुटखा के पीक से रंगा मुख्य द्वार
रवि शुक्ला,मझौली
एक तरफ जहां भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूक कर रहा है और हर जगह सरकार प्रशासन मिलकर स्वच्छता का संदेश भी दे रहे हैं वही 17 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन तहसील के अधिकारियों को अपने ही कार्यालय के परिसर पर साफ सफाई करवाने का वक्त नहीं है,मड़वास तहसील स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलता दिख रहा है, बीते दिन शुक्रवार 20 सितंबर को मड़वास तहसील में कवरेज के दौरान देखा गया कि तहसील के चारों तरफ चारा घांस से पटा हुआ है और वही दरवाजे के सामने ही पान और गुटखा के पीक से रंगा हुआ है,यही नहीं परिसर में गोबर का भी अंबार लगा हुआ है जिससे यह साफ साबित हो रहा है कि तहसील के जिम्मेदार कितने लगन और कर्तव्य निष्ठा से स्वच्छ भारत मिशन पर लोगों को जागरूक कर कर रहे है। उसी कचरे में मच्छरों का भी ढेर लगा रहता है। यहां 'स्वच्छ भारत' नदारद दिखा।
सरकार की मनसा पर पानी फेर रहे जिम्मेदार अधिकारी
स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रहा मड़वास तहसील के जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मनसा पर पानी फेर रहे है, ऐसा लगता है की जिम्मेदारो को वह चारा घांस और गंदगी आज तक दिखाई नहीं या फिर उसको नजरंदाज किया जा रहा है, इससे साफ जाहिर है की सरकार की महत्वाकांक्षी मिशन पर मड़वास तहसील की जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं,अब देखना यह होगा की खबर प्रकासन के बाद जिम्मेदार अधिकारी साफ सफाई को लेकर क्या कुछ करते है।
0 टिप्पणियाँ