प्राथमिक स्कूल दादर में छात्र से झाड़ू लगवाने का वीडियो हुआ वायरल
मझौली
सरकारी स्कूल में झाड़ू लगाते हुए बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही सरकारी स्कूलों के बच्चों को ड्रेस, बैग और पुस्तक निः शुल्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें। उधर छात्र-छात्राओं को पुस्तक की जगह सफाई कराने को झाड़ू थमाई जा रही है। मंगलवार को छात्र द्वारा झाड़ू लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला मझौली जनपद शिक्षा केंद्र अंर्तगत पथरौला संकुल के प्राथमिक स्कूल दादर हरिजन बस्ती का है जहां एक छात्र झाड़ू लगा रहा है वीडियो बनाने वाले ने छात्र से पूछा की कौन बोला है झाड़ू लगाने के लिए तो वहीं पर खड़े शिक्षक ने कहा हम बोले है बच्चे झाड़ू नही लगाएंगे तो कौन लगाएगा, शिक्षक के इस तरह के बयान से घोर लापरवाही समझ में आती है इस वायरल वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे स्कूल किताब खोलने के पहले झाड़ू लगाते होंगे,मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन विभाग इसकी जांच कर कार्यवाही करें।
0 टिप्पणियाँ