सड़कों मे आवारा पशुओं का डेरा राहगीर व किसान परेशान-कनक सिंह

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़कों मे आवारा पशुओं का डेरा राहगीर व किसान परेशान-कनक सिंह



सड़कों मे आवारा पशुओं का डेरा राहगीर व किसान परेशान-कनक सिंह 



सीधी -
गांव की सड़कों व खेतो पर घूमते आवारा मवेशी इन दिनों वाहन चालकों,राहगीरों व किसानो के लिए खतरा साबित हो रहे हैं।उक्त बातें धौहनी विधानसभा के युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता कनक सिंह ने कही श्री सिंह ने मीडिया से जानकारी देते हुये बताया की यह समस्या वैसे तो पूरे धौहनी क्षेत्र मे है लेकिन सबसे ज्यादा समस्या मझौली ब्लॉक के गांव की सड़कों पर साफ दिखाई दे रही है। बरसात शुरू होने के बाद सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा बढ़ गया है। सबसे अधिक दादर, खडौरा,मड़वास ,मझौली, सीधी महखोर गिजवार मार्ग पर बनी हुई है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।दिन मे आवारा पशु किसानों के खेतो मे और शाम होते ही आवारा पशु सड़क पर डट जाते हैं और मवेशियों के सड़कों पर बैठने पर चालक सीधे वाहन नहीं चला पाते और कई बार मवेशियों को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है।हालात यह है कि शाम को जब मवेशी सड़क पर बैठते हैं तो वाहनों को निकलने के लिए जगह ही नहीं मिलती। इन मवेशियों के सड़क पर बैठने के कारण वाहन चालक तो दुर्घटनाग्रस्त होते रहते है। साथ ही वाहनों की टक्कर से मवेशी भी घायल होते रहते हैं। आज गांवो में आवारा पशुओं का डेरा कभी न खत्म होने वाली समस्या बन गई है। जिसे कभी भी देखा जा सकता है। उन्होंहे कहा की गाँव की मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशियों का कब्जा होने के पीछे बहुत हद तक पशुपालक भी जिम्मेदार है। मवेशियों से हित साधने के बाद इन्हें सड़कों पर आवारा घूमने के लिए इस तरह छोड़ दिया जाता है। जैसे मवेशी से उनका कोई नाता न हो और दुघर्टना में मवेशी की मौत हो जाने के बाद वे मुआवजा के लिए मवेशियों पर दावा भी करते है।समाजसेवी कनक सिंह का कहना है कि ग्रामीण अपनी गायों को तब तक रखते हैं जब तक वह दूध देती है, जैसे ही गाय दूध देना बंद कर देती है तो वह लोग इन गायों को सड़कों के आसपास छोड़ देते हैं। जिससे सड़कों पर धीरे-धीरे इन आवारा गायों की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर ग्रामीण अपने अपने मवेशियों पर ध्यान दे तो सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों से छुटकारा मिल सकता है।


किसानों की नींद हराम -

समाजसेवी कनक सिंह ने आगे बताया की खेतों मे खरीब फसल लहलहा रही है हालत यह है की आवारा घूम रहे मवेशियों से फसलों को सुरक्षित रखने के लिये मझौली मड़वास क्षेत्र के किसान दिन का चैन और रात की नींद की परवाह किये बिना खेतों मे डेरा जमाये रहता है जरा सी लापरवाही होने पर आवारा पशुओं का झुण्ड मौके का फायदा उठाकर खेतों मे धावा बोल फसलों को तहस -नहस करने मे देरी नही लगाते हैं इससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंहे प्रशासन से मांग किया है की आवारा घूम रहे पशुओं को क्षेत्र मे बने गौशालाओ मे शिफ्ट किया जाय जिससे राहगीरों एवं किसानों को समस्याओ से निजात मिल सके और मवेशी भी दुर्घटनाओ का शिकार होने से बच सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ