कोड़ार मे खाद्यान डकारने वाले विक्रेता पर हो कड़ी कार्यवाही -कनक सिंह

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोड़ार मे खाद्यान डकारने वाले विक्रेता पर हो कड़ी कार्यवाही -कनक सिंह



कोड़ार मे खाद्यान डकारने वाले विक्रेता पर हो कड़ी कार्यवाही -कनक सिंह 

सीधी -जिले के सेवा सहकारी समिति कुसमी अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान कोड़ार मे तत्कालीन विक्रेता संतोष त्रिपाठी द्वारा उपभोक्ताओं से फिंगर प्रिंट लेकर 3 माह यानी दिसंबर 2020 से मार्च 2021मे पीएमजीकेवाई निशुल्क खाद्यान घोटाला अब चर्चा का विषय बन गया है पेशा एक्ट अध्यक्ष रामपाल सिंह की शिकायत के बाद अब मामला और गर्माने लगा है जहां सहकारिता विभाग के सी ई ओ द्वारा कड़ी कार्यवाही की बात कही गयी है वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी विक्रेता के द्वारा किये गए कारनामो पर नाराजगी जाहिर कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं पूरे मामले को लेकर धौहनी विधानसभा के युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता कनक सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया की कुसमी के बगल गांव कोड़ार का एक मामला सामने आया है जहाँ तत्कालीन विक्रेता संतोष त्रिपाठी द्वारा पीएमजीकेवाई का खाद्यान जो सरकार द्वारा प्रति परिवारों को निशुल्क भेजा गया था वो 3 साल बीत जाने के बाद भी 3माह का खाद्यान नही मिला जो चिंता का विषय है विक्रेता द्वारा आदिवासी भाइयों एवं गरीबों के सांथ सरासर अन्याय किया गया है इसकी विधिवत जाँच होनी चाहिए और जिन गरीबों का हक डकारा गया है उनको 3 महीने का पूरा खाद्यान मिलना चाहिए सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जो व्यक्ति गरीबों के सांथ अन्याय किया उनका हक छीनकर खा लिया उसको बैंक का कैशियर कैसे बना दिया गया जो भी सवाल खड़ा हो रहा है ऐसा कृत्य करने वाले पर जाँच के सांथ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए रिकवरी होनी चाहिए अगर कार्यवाही नही होती तो हम लोग उन्ही गरीबो आदिवासियों के सांथ आंदोलन के लिये बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी सहकारी विभाग के प्रशासन की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ