सीधी जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार हेतु टोल फ्री नं. जारी
सीधी
ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार हेतु आरसेटी काॅल सेन्टर का टोल फ्री नम्बर - 1800-309-8039 जारी किया है, जो कि पूर्णतः निःशुल्क है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसरों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा जिले के जिला अग्रणी बैंक के माध्यम से स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर-सेटी) संचालित किया जाता है, जिसका वित्त पोषण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से किया जाता है। सीधी जिले में यह कार्य यूनियन बैंक के माध्यम से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया जा रहा है, जिसके एक वरिष्ठ शाखा प्रबंधक स्तर के अधिकारी निर्देशक के रूप में कार्य करते हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 हेतु आर-सेटी सीधी में 1000 ग्रामीण गरीब स्व सहायता समूहों के सदस्यों एवं उनके परिवारजन हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण जैसे कि - बैंक मित्र, घरेलु विद्युत उपकरण, सेवा उद्यमी, महिला टेलर, कृषि उद्यमी, फास्ट फूड स्टाॅल उद्यमी, कम्प्युटराईज एकाउंटिंग, कस्ट्यूम ज्वेलर उद्यमी, जूट प्रोडक्ट उद्यमी, बम्बू केन क्राफ्ट मेकिंग, ब्यूटीपार्लर मैनेजमेन्ट, ईडीपी फार माईक्रो इन्टरप्राईजेज, शाॅपकीपर, पेपर कवर एनवलप एण्ड फाईल मेंकिंग, प्लम्बिंग एवं सेनेटरी वर्क, पापड़-आचार व मसाला मेकिंग, डेयरी फार्मिंग विषय पर आयोजित किए जाने है। जिस हेतु आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता विषय अनुसार (5वीं. 8वीं, 10वीं व 12वीं) इच्छुक स्व सहायता समूह सदस्य एवं उनके परिजन आर-सेटी पुरानी सीधी (मड़वास रोड), चन्द्रा पेट्रोल पम्प के पास पहुॅचकर निर्देशक शिवेन्द्र चैधरी, मो.नं. - 9415763082 व सीनियर फैकल्टी, उमाशंकर जायसवाल, मो.नं. - 9827374606 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही विकासखण्ड स्तर पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में संपर्क कर प्रशिक्षण हेतु पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क एवं प्रशिक्षण उपरान्त गतिविधि संचालन हेतु उचित बैंक ऋण भी उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है।
0 टिप्पणियाँ