जनशिक्षा केंद्र टिकरी मे उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा कार्यक्रम संपन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जनशिक्षा केंद्र टिकरी मे उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा कार्यक्रम संपन्न



जनशिक्षा केंद्र टिकरी मे उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा कार्यक्रम संपन्न 


मझौली

राज्यशिक्षा केंद्र भोपाल व कलेक्टर सीधी के दिशानिर्देशानुसार साक्षरता दर बढ़ाने हेतु दिनांक 22 सितंबर 2024 रविवार को पूरे मध्यप्रदेश मे एक साथ साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया, साथ ही सीधी जिले की मझौली जनपद शिक्षा केंद्र अन्तर्गत जनशिक्षा केंद्र टिकरी अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों मे एक साथ नवभारत साक्षरता परीक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ, परीक्षा कार्यक्रम जनशिक्षा केंद्र सहसमन्वयक साक्षरता के. के. मिश्रा के मार्गदर्शन मे उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे बढ़ चढ़ कर अशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा परीक्षा मे भाग लिया गया। उल्लेखनीय है की मूलभूत साक्षरता संख्या ज्ञान जिसमे सभी को पढ़ना लिखना व गणितीय संक्रियाएं जैसे जोड़ , घटाना, गुणा भाग आदि आनी चाहिए इसी दक्षता की पूर्ति के लिए शासन के मंसानुरूप पिछड़े हुए लोगो को मुख्यधारा मे जोड़ने हेतु यह अभियान लागू किया गया है उसी तारतम्य मे जनशिक्षा केंद्र टिकरी मे कोलान टोला टिकरी स्कूल मे 20 की संख्या मे कोल जनजाति व बैगान टोला मे अतिपिछड़ी बैगा जनजाति असाक्षरों द्वारा परीक्षा मे सम्मिलित हुए। कमचढ़ विद्यालय मे देवरानी जेठानी एक साथ असाक्षर परीक्षा मे शामिल हुई व बहुत प्रसन्न हुई की हम लोग भी पढ़ लिख कर अपने बच्चों को पढ़ाने मे सहयोग करेंगे। जिले से परीक्षा के अवलोकन हेतु रामकृष्ण तिवारी जिला प्रोढ़ शिक्षाधिकारी व पंकज पाण्डेय जिला समन्वयक साक्षरता द्वारा मा. शा. लोहझर,प्रा.शाला कमचड़ प्रा.शाला कोलान टिकरी व मा. शा.महखोर का अवलोकन किया गया।उल्लेखनीय है की विगत सत्र मे भी साक्षरता परीक्षा का आयोजन सितंबर व मार्च मे हुआ था जिसमे के.के. मिश्रा सहसमन्वयक साक्षरता जनशिक्षा केंद्र टिकरी के मार्गदर्शन व मेहनत से मझौली ब्लाक मे सबसे ज्यादा असाक्षर परीक्षा मे प्रतिभागी शामिल हुए थे। यदि इस परीक्षा को शामिल कर लिया जाये तो 1700 असाक्षर जनशिक्षा केंद्र टिकरी मे साक्षर हो चुके है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ