शोषण दमन उत्पीड़न के विरोध तथा बुनियादी मांगों के समर्थन में बीएमएस करेगा वृहद आंदोलन
सीधी-अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट प्रबंधन द्वारा अपनाई गई श्रमिक विरोधी गतिविधियों के विरोध में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध तथा व्यवसायिक संघ मध्यप्रदेश शासन भोपाल से पंजीकृत एवं लिपिबद्ध अल्ट्राटेक सीमेंट कर्मचारी एवं खदान श्रमिक संघ मझिगवां जिला सीधी ट्रेड यूनियन द्वारा कार्यरत श्रमिकों को शोषण दमन तथा उत्पीड़न से मुक्त रखने तथा उनकी समृद्धि हेतु बुनियादी मांगों के समर्थन में वृहद आंदोलन किया जाएगा।उक्त के संबंध की सूचना से जिला प्रशासन व श्रम पदाधिकारी सीधी, केन्द्रीय श्रमायुक्त जबलपुर तथा सहायक श्रमायुक्त शहडोल के सहित जिला, विभाग तथा प्रादेशिक भारतीय मजदूर संघ व अखिल भारतीय सीमेंट मजदूर महासंघ को यूनियन द्वारा अवगत कराया जा चुका है। तत्संबंधी जानकारी से अवगत कराते हुए यूनियन के अध्यक्ष वीरभानु सिंह ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट तथा माइंस क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक प्लांट प्रबंधन की मनमानी तथा श्रमिक विरोधी गतिविधियों के कार्यान्वयन से मानसिक, शारीरिक तथा आर्थिक रूप से शोषित व पीड़ित हैं,। शासन द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुकूल समुचित औद्योगिक पारिश्रमिक एवं अन्य सभी आर्थिक स्त्रोतों तथा,मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं से पृथक रहकर विभिन्न विकराल समस्याओं से जूझ रहे हैं। उक्त के संबंध का पत्राचार पूर्व में भी किए जाने के क्रम में यूनियन द्वारा बीते,जून से अब तक चार बार पत्राचार किया जा चुका है। प्लांट प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के हितार्थ सकारात्मक पहल किए जाने के स्थान पर प्लांट में कार्यरत श्रमिकों के बीच अशांतिपूर्ण वातावरण निर्मित किया जा रहा है, तथा मौका परस्त श्रमिकों को दिग्भ्रमित करने पर बल देते हुए राजनीतिक मुखौटे से लिप्त स्थानीय जनों को षड्यंत्र पूर्वक सम्मिलित करते हुए प्लांट के भीतर राजनीतिक माहौल उत्पन्न किया गया है। तथा उनसे,सांठ-गांठ कर श्रमिक संबंधी समुचित मांगों को दरकिनार कर यूनियन की महत्ता तथा गरिमा को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जाकर मांगों के संबंध में सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है,।ऐसी स्थिति में आखिरकार यूनियन श्रमिकों को उनके अधिकारों की सुरक्षा, तथा सीमेंट उद्योग से संबधित बुनियादी एवं मूलभूत मांगों के समर्थन में आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करने हेतु बाध्य हो गया है। अध्यक्ष द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि यूनियन द्वारा आंदोलन से सांकेतिक ज्ञापन पत्र बीते 31, अगस्त को प्रबंधन को प्रेषित किया गया था, जिसमें उल्लेखित दो सप्ताह की समयावधि व्यतीत हो चुकी है, इसी बीच सूचना पत्रों का प्रेषण,संबंधित शासन एवं प्रशासन स्तर पर यूनियन द्वारा किया जा चुका है। उक्त स्थिति के चलते यूनियन श्रमिकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए एक सप्ताह के बाद किसी भी दिन से आंदोलनात्मक प्रक्रिया शुरू कर सकता है,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अड़ियल रवैया में चलित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रबंधन के सहित शासन तथा प्रशासन की होगी।
0 टिप्पणियाँ