सीधी में गणित एवं अंग्रेजी विषय का आयोजित हुआ प्रशिक्षण,कक्षा 9वीं में बेसिक और स्टैण्डर्ड गणित की होगी पढ़ाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में गणित एवं अंग्रेजी विषय का आयोजित हुआ प्रशिक्षण,कक्षा 9वीं में बेसिक और स्टैण्डर्ड गणित की होगी पढ़ाई



सीधी में गणित एवं अंग्रेजी विषय का आयोजित हुआ प्रशिक्षण,कक्षा 9वीं में बेसिक और स्टैण्डर्ड गणित की होगी पढ़ाई


सीधी
     इस वर्ष बेस्ट फाईव पद्धति समाप्त हो गई है अतः अब विद्यार्थियों को सभी विषयों में पास होना आवश्यक होगा। विगत वर्षो का अनुभव रहा है कि अधिकांश विद्यार्थी गणित एवं अंग्रेजी में पास नहीं हो पाते हैं तथा परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है। अतः शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा परीक्षा परिणामों में सुधार लाने की दृष्टि से जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 9वीं एवं 10वीं में अंग्रेजी तथा गणित विषय के शिक्षकों का प्रशिक्षण जिला उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में 22 सितम्बर को आयोजित हुआ। यह प्रशिक्षण आगामी 5 माह तक एक दिवसीय आयोजित किया जाना है।
 
  गणित विषय को सरल तरीके से पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने कुछ बदलाव किए है जिसमें विषय के प्रति विद्यार्थियों में जिज्ञासा उत्पन्न होगी और वह डरेंगे भी नहीं। इस बार कक्षा 9 की परीक्षा में बेसिक और स्टैडर्ड गणित के अलग - अलग प्रश्न पूछे जाएंगे।

  डॉ सुजीत कुमार मिश्र एपीसी रमसा द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि दोनों विषय में सभी हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल से एक-एक शिक्षक उपस्थित हुये। श्री शम्भूनाथ त्रिपाठी प्राचार्य जिला उत्कृष्ट विद्यालय के नेतृत्व में गणित विषय में श्री सुशील कुमार निगम प्राचार्य शा.हाईस्कूल चोरबा और अंग्रेजी विषय में डॉ संजीव कुमार त्रिपाठी प्राचार्य शा.हाईस्कूल करमाई विषय के मुख्य प्रशिक्षक रहे। दोनों विषयों में राज्य स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा इकाई वार बारीकियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जे.डी. कार्यालय रीवा के उप संचालक श्री टी.पी. सिंह द्वारा भी शिक्षकों से गुणात्मक शिक्षा पर जोर देने हेतु प्रेरित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों को कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित कर विशेष कक्षायें संचालित करने के सुझाव एवं निर्देश दिये गये। श्री प्रवीण कुमार शुक्ला ए.डी.पी.सी. द्वारा शिक्षकों को मोटीवेट किया गया। श्री विजय सिंह चौहान उच्च माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय सीधी द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ