सीधी पुलिस ने जप्त की 30,000 रूपये कीमती आनरेक्स कफ सिरप के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी पुलिस ने जप्त की 30,000 रूपये कीमती आनरेक्स कफ सिरप के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार



सीधी पुलिस ने जप्त की 30,000 रूपये कीमती आनरेक्स कफ सिरप के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार


सीधी।
      पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 30000 रू. कीमती 175 नग कफ सिरप के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया गया पेश


मामला विवरणः- 

दिनाँक 28.09.24 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखविर सूचना मिली कि मडरिया बायपास मोदी ग्राउण्ड के पास दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स लेकर ग्राहको का इंतजार कर रहे है। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मडरिया बायपास मोदी ग्राउंड के पास भेजा गया जहा 02 व्यक्ति खडे हुये थे जिसमे से एक व्यक्ति बोरी लिये हुये था जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड कर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम नीलेश पाण्डेय पिता रोहिणी पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी देवतालाब थाना लौर जिला मऊगंज एवं विधि प्रतिकूल बालक को बालकल्याण अधिकारी द्वारा सादी वर्दी मे चेक करवाया गया जो एक बोरी जिसमे 175 शीशी नशीली कफ सिरप कीमती 30,000 रूपये तथा 03 नग मोबाईल लिये मिले कीमती 30 हजार रूपये कुल कीमती 60,000 रू पाया गया जो उक्त संदेहियों/आरोपियो से अवैध नशीली कफ सिरफ बिक्री करने के संबंध मे वैध दस्तावेज की माग की गई जो नही होना बताये। आरोपियों से उक्त अबैध नशीली आनरेक्स कफ शीरप 175 नग कीमती 30000 रूपये की जप्ती की जाकर आरोपियो का उक्त कृत्य धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधि. एवं 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनिय पाये जाने पर अपराध कायम कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय उनि तरुण वेडिया सउनि मनसुखलाल वर्मा,आर.407,49 वाहन चालक का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ