MP में बेटियों को CM मोहन यादव ने रक्षाबंधन के पहले दिया बड़ा तोहफा,सिंगल क्लिक से खाते में पैसा ट्रांसफर
भोपाल (Bhopal) में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने सिंगल क्लिक के जरिए कक्षा 7 से 12 तक की 19 लाख 6 हजार 137 छात्राओं के खातों में 57 करोड़ 18 लाख 41 हजार 100 रुपये की राशि ट्रांसफर की.
इस पहल से छात्राओं को बेहतर स्वच्छता और सेनिटेशन की सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के मौके पर यह राशि ट्रांसफर की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में बेटियों के सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और अब बेटियां भी लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण के कारण सांसद, मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री बन सकती हैं. सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि 'आज रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित महाविद्यालयीन तथा विद्यालयीन बालिकाओं के सम्मान एवं संवाद समारोह तथा रक्षाबंधन कार्यक्रम का ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया.
कार्यक्रम में प्रावीण्य सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली बालिकाओं को सम्मानित कर सिंगल क्लिक के माध्यम से सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना अंतर्गत बालिकाओं के बैंक खाते में ₹57.18 करोड़ की राशि का अंतरण किया. इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा रक्षासूत्र के रूप में मिले प्रेम व स्नेह से मन आनंदित है'.
0 टिप्पणियाँ