CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, MP के इन 5 जिलों में खुलेंगे नए आयुर्वेदिक कॉलेज
MP News,MP Ayurvedic College: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा है कि नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाएंगे। उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान प्रारंभ करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
आयुर्वेदिक महाविद्यालयों की स्थापना में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। कॉलेज खोलने में जनजाति बहुल क्षेत्रों को प्राथमिकता में रखें। वह मंत्रालय में आयुष विभाग की समीक्षा कर रहे थे।
533 सीएएमओ पदों पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि खजुराहो में योग संस्थान की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से निरंतर संपर्क में रहें। बैठक में आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार भी उपस्थित थे। यहां अधिकारियों ने बताया कि पीएससी से चयनित 543 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष में 533 संविदा सीएएमओ की पदस्थापना की गई है।
खुशीलाल कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए फंड स्वीकृत
पं खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद कॉलेज भोपाल के सुदृढ़ीकरण के लिए 1999.86 लाख के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। यूनानी महाविद्यालय, भोपाल में 180 बिस्तरीय बालिका हॉस्टल का संचालन किया जा रहा है।
पिछले साल OPD/IPD में एक करोड़ 37 लाख मरीजों का इलाज और 2500 रोगियों की सर्जरी की गई। वहीं, योगा वैलनेस केंद्र में नौ हजार 600 सत्रों का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ