मड़वास में विद्यार्थी परिषद ने निकाली तिरंगा यात्रा
रवि शुक्ला,मझौली
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य तिरंगा के प्रति जन जागरूकता जगाने और पूरे हर्षोलाश के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाने तथा अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना है इस अभियान के तहत मंगलवार को
विद्यार्थी परिषद ने मड़वास में 500 मीटर की विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें 800 से अधिक छात्र,छात्राएं शामिल हुए। हायर सेकेंडरी स्कूल से शुरू हुई यह यात्रा बाजार होते मड़वास चौकी के समक्ष संपन्न हुई। नगर मंत्री शुभम मिश्रा ने बताया, युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जज्बा जगाने यह कार्यक्रम किया गया। जिला संयोजक निलय मिश्रा ने बताया, भारत वैश्विक पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। इसे विश्वगुरु बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी।
यात्रा मे प्रांत कार्यकारणी सदस्य प्रियंका त्रिपाठी, पिंटू पायसी,ऋतिक शुक्ला,अंजना साहू, नगर सह मंत्री आर्यन,शीतल, विक्रांत सिंह, निखिल, अंकुश, शिवांश, जितेंद्र, अमन , नमन,निखिल,भूपेंद्र, शेखर, शिवा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे रामभजन जायसवाल, शिवमूरत देव महाराज, सतेंद्र सिंह मड़वास, विक्रम सिंह, लवकेश सिंह लकी, आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा,पथरौला चौकी प्रभारी प्रीति वर्मा अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।
0 टिप्पणियाँ