मड़वास: सुनसान घर में मिला दुर्लभ वन प्राणी पैंगोलिन,वन विभाग ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
मझौली
मामला मझौली थाना के ग्राम पंचायत मड़वास के वार्ड क्रमांक 4 में दिलीप सिंह नन्हे के घर पर दुर्लभ वन प्राणी पैंगोलिन नामक जीव मिला घर के सुनसान कमरे में रात करीब 8:बजे दिलीप सिंह की पत्नी खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने पीछे वाले कमरे में गई तो देखा कि कमरे में ऊपर वाले अटारी में एक अद्भुत जीव दिख रहा है,दिलीप सिंह नन्हे के पत्नी ने अपने घर के बुजुर्ग व्यक्तियों को जानकारी दी बताया कि अंदर वाले कमरे में कोई अजीब सा जानवर है। दिलीप सिंह के बडे भाई तोशी सिंह द्वारा स्थानीय सरपंच लक्ष्मी रामभजन जायसवाल को दी सरपंच ने वन विभाग मड़वास को जानकारी दी जानकारी मिलने के पश्चात वन विभाग की टीम मौके स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर पैंगोलिन जीव को पकड़ लिया गया।
वन विभाग की टीम रेंजर संजीव रंजन डिप्टी राजबहोर पटेल बीट गार्ड संदीप सोनी द्वारा सकुशल पैंगोलिन जीव को जंगल में छोड़ दिया गया है। वन विभाग के रेंजर संजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पैंगोलिन जीव जहरीला नहीं है। और ना ही किसी भी प्रकार का मनुष्य के ऊपर हमला व नुकसान नहीं पहुंचता।
0 टिप्पणियाँ