विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने सौंपा ज्ञापन
सीधी
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित करवाने हेतु 1 अगस्त क़ो कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह उइके ने राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर क़ो ज्ञापन पत्र सौंपा पत्र मे उल्लेख है कि म.प्र. आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है आदिवासी समाज अनादिकाल से ही अपनी विभिन्न संस्कृति परम्पराओ व रीति रीवाजों को संवर्धित व संरक्षित करने के लिये जाना जाता है 09अगस्त क़ो संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाये जाने कि घोषणा दिसंबर 1994 को की गई है।राज्य मे कुल जनसंख्या का 21से 22 प्रतिशत यानी 2 करोड़ जनसंख्या आदिवासियों की है। सांथ ही पूरे देश मे 14 से 15 प्रतिशत यानी 11 करोड़ से ज्यादा संख्या निवास करती है जो की भारत मे सर्वाधिक है।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा 2018-19 मे 09 अगस्त को सम्पूर्ण म. प्र. मे अवकाश घोषित कर आदिवासियों का मान बढ़ाया था। उन्होंहे प्रदेश के राज्य पाल से मांग की है की प्रदेश के आदिवासियों के संवैधानिक,सांस्कृतिक,पारम्परिक अधिकारों की रक्षा हेतु संविधान सम्मन दायित्व आपके पास है। राज्य सरकार को निर्देशित करते हुए विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग किये हैं।ज्ञापन सौंपने के दौरान जनपद सदस्य सम्पूर्ण सिंह पैगमा,एड. अशोक पनिका, अमोल सिंह, राजबहादुर सिंह, श्रीकांत कुशवाहा, सत्यदेव सिंह, एवं आदिवासी कांग्रेस के अन्य दर्जनों पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ