हिनौता हत्याकांड: आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम,आरोपियों के घर चला बुल्डोजर
मझौली
मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम हिनौता के एक युवक की बेरहमी से पीट –पीट कर हत्या कर दी गई जिससे नाराज परिजनों एवं ग्रामीणो द्वारा चक्काजाम एवं आन्दोलन किया गया, मंगलवार की शाम लगभग 8:00 बजे हिनौता निवासी नारायण दास द्विवेदी पिता भास्कर द्विवेदी ऊम्र 42 वर्ष धान रोपाई के लिए मजदूर की तलाश में एक कुशवाहा परिवार के यहां गए हुए थे, कुछ देर में रिंकू कुशवाहा, बाबू कुशवाहा, राजमान कुशवाह, पप्पू गुप्ता उर्फ़ अमृतलाल, एवं लाल जी उर्फ रामचंद्र गुप्ता पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे तब वहां मौजूद लोगों ने मना किया कि हमारे घर में विवाद ना करो लेकिन यह लोग नहीं माने और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए युवक को लाठी डंडा से मार कर निर्मम हत्या कर दी गई बताया गया कि हमले के दौरान आरोपियों के चंगुल से बचने के लिए युवक वहां से भगाने के लिए दौड़ा लेकिन आरोपियों की संख्या ज्यादा होने से उनके चंगुल से भाग नहीं पाए आरोपियों द्वारा हाथ डंडो से मार कर युवक को मौत की घाट उतार दिए.
घटना की सूचना पाते ही मड़वास एवं मझौली पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली पहुंचाया गया जहां उसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मझौली पुलिस द्वारा रात में ही कड़ी घेराबंदी कर दी गई जिसके चलते तीन आरोपियों को रात में ही एवं एक आरोपी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया दर्ज एफआईआर में पांच आरोपियों के नाम शामिल है जिसमें एक आरोपी अभी फरार है .मड़वास पुलिस ने आरोपी अमृतलाल उर्फ़ पप्पू गुप्ता,राजमणि उर्फ़ लालू कुशवाहा,रिंकू कुशवाहा , लालजी गुप्ता,बाबू कुशवाहा सभी निवासी हिनौता के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है,
ग्रामीणों एवं परिजनों ने किया चक्काजाम :
नारायण द्विवेदी की मौत के बाद सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया लेकिन परिजनों एवं ग्रामीणों ने हिनौता तिराहा पहुंचकर सुबह 10 बजे चक्का जाम कर दिया और आरोपियों के घर को गिराने की मांग करने लगे उनकी मांग रही कि जब तक आरोपियों का घर नहीं गिर जाता तब तक चक्का जाम चलता रहा जब 4:00 बजे बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई वैसे ही चक्का जाम समाप्त कर शव अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए.
पांच आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज , 4 गिरफ्तार
मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मामला दर्ज किया गया है सभी आरोपियों के खिलाफ 103,(3) 296,115(2), 351(3),332 एबी एवं ,3(5) का अपराध कायाम करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया वहीँ एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलास जारी है.
0 टिप्पणियाँ