Bank Holidays in September: सितंबर में 15 तक बंद रहेंगे,बैंक यहां देखें हॉलीडे लिस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bank Holidays in September: सितंबर में 15 तक बंद रहेंगे,बैंक यहां देखें हॉलीडे लिस्ट



Bank Holidays in September: सितंबर में 15 तक बंद रहेंगे,बैंक यहां देखें हॉलीडे लिस्ट


(Bank Holidays in September)। सितंबर माह में कई प्रमुख त्योहार है। इस दौरान बैंकों में छुट्टियां रहेगी। इस माह में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार को पड़ने वाली छुट्टियां भी शामिल है।


आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। ईद के चलते 16 और 17 सितंबर को बैंक में छुट्टी रहेगी। महाराज हरिसिंह जयंती के मौके पर भी 23 सितंबर को बैंक में हॉलीडे रहेगा।

इस दिन भी बंद रहेंगे बैंक

सितंबर में पांच दिन रविवार है, ऐसे में 1, 8, 15, 22 और 29 सितंबर को भी बैंक में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 14 और 28 सितंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

इन दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holiday List in September)


•श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि बुधवार 4 सितंबर
•गणेश चतुर्थी शनिवार 7 सितंबर
कर्मा पूजा/पहला ओणम शनिवार 14 सितंबर
•ईद सोमवार 16 सितंबर

•ईद मिलाद उन नबी मंगलवार 17 सितंबर
•पंग-लहबसोल बुधवार 18 सितंबर
•ईद के बाद पहला शुक्रवार शुक्रवार 20 सितंबर
•श्री नारायण गुरु समाधि दिवस शनिवार 21 सितंबर
•महाराजा हरि सिंह जी जयंती सोमवार 23 सितंबर

ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ