पीएम श्री स्कूल टिकरी का छात्र स्वतंत्रता दिवस 2024 के राष्ट्रीय कार्यक्रम में होंगे शामिल,दिल्ली रवाना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीएम श्री स्कूल टिकरी का छात्र स्वतंत्रता दिवस 2024 के राष्ट्रीय कार्यक्रम में होंगे शामिल,दिल्ली रवाना



पीएम श्री स्कूल टिकरी का छात्र स्वतंत्रता दिवस 2024 के राष्ट्रीय कार्यक्रम में होंगे शामिल,दिल्ली रवाना


अपर कलेक्टर राजेश शाही ने छात्र को दी शुभकामनाएं


सीधी।
मध्य प्रदेश के पीएम श्री स्कूलों से 6 विद्यार्थियों को 15 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता करने के लिए चयनित किया गया है। 
  यह एक उत्कृष्ट अवसर है जिसके माध्यम से प्रदेश के विद्यार्थी एक राष्ट्रीय गौरव के कार्यक्रम में सहभागिता कर सकेंगे और मूल्यवान अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। जिले के पीएम श्री स्कूल टिकरी का छात्र अमन शुक्ल स्वतंत्रता दिवस 2024 के राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्र अमन शुक्ला टिकरी से 3 कि मी दूर समीपी ग्राम परासी के निवासी हैं। अमन शुक्ला 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करके 11वीं विज्ञान समूह में अध्ययनरत है। अमन शुक्ला की रुचि पढ़ाई के साथ-साथ बचपन से ही कला के क्षेत्र में रही है। अमन गत वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2023 के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता की थी।अपर कलेक्टर राजेश शाही ने इसे छात्र के लिये विशिष्ट उपलब्धि और जिले के लिए गौरव बताया। उन्होंने छात्र अमन को शुभ कामनाएं देते हुए नई दिल्ली के लिए रवाना किया। अमन के साथ शिक्षक राकेश रतन पाण्डेय भी दिल्ली जाएंगे। अमन के चयन से विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ