Pakistani Woman Mehvish: सीमा हैदर के बाद,एक और महिला 2 बच्चों को लेकर आई भारत,जानिए कौन है शरहद पार कर आने वाली महिला
Pakistani Woman Mehvish : सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद पाकिस्तान से एक और महिला सीमा हैदर की तरह अपने बच्चों के साथ भारत आई है. उसने राजस्थान के एक युवक से निकाह भी किया है. पाकिस्तान से आई 2 बच्चों की मां मेहविश ने राजस्थान के चुरू के रहने वाले युवक से विवाह रचाया है.
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहविश अपने विवाहित प्रेमी रहमान के साथ रहने के लिए राजस्थान के बीकानेर पहुंची थी. मेहविश पाकिस्तान की है, लेकिन उसका लिंक कुवैत और सऊदी अरब से भी है. रिपोर्ट में बताया गया कि मेहविश पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है. जब वह 2 साल की थीं, तब मेहविश की मां की मौत हो गई. 10 साल की उम्र में ही पिता ने दम तोड़ दिया था. बाद में मेहविश अपनी बहन साहिमा के साथ इस्लामाबाद रहीं. पिछले एक दशक से मेहविश अपना ब्यूटी पार्लर चला रही हैं.
2006 में हो गई थी पहली शादी
मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि मेहविश की पहली शादी 2006 में हुई थी. पाकिस्तान के बादामी बाग के रहने वाले एक शख्स से शादी के 2 बेटे हुए. जिनमें से अभी एक की उम्र 12 और दूसरे की 7 साल है. 2018 में किसी वजह से दोनों का तलाक हो गया. इस दौरान मेहविश के पति ने दूसरी शादी कर ली.
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
वहीं, राजस्थान के चुरू के रहने वाले रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्टर की नौकरी करते थे. फेसबुक पर रहमान और मेहविश की दोस्ती हुई. दोनों की लंबे समय तक बातचीत चली. मेहविश ने 13 मार्च 2022 को रहमान को प्रपोज कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, 16 मार्च 2022 को ही दोनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कर लिया. बाद में 2023 में मक्का में निकाह किया. अब मेहविश 25 जुलाई को भारत आई हैं. अभी मेहविश को 45 दिनों का टूरिस्ट वीजा मिला है. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं. इंटेलिजेंस इनपुट जुटा रही हैं.
0 टिप्पणियाँ