MP के इस जिले में अनोखी शादी: गधे गधी को पहनाई वरमाला,जमकर लगाए ठुमके,जानिए क्या था मामला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP के इस जिले में अनोखी शादी: गधे गधी को पहनाई वरमाला,जमकर लगाए ठुमके,जानिए क्या था मामला



MP के इस जिले में अनोखी शादी: गधे गधी को पहनाई वरमाला,जमकर लगाए ठुमके,जानिए क्या था मामला



Anokhi Shadi : मध्यप्रदेश में बारिश के लोग तरह तरह के टोटके करते हैं ताकि इंद्रदेव खुश हो जाएं और अच्छी बारिश हो, अलग अलग जगहों के अलग अलग तरह के टोटके होते हैं, यहां तक अगर ज्यादा बारिश हो तो लोग टोटके करने लगते हैं, वहीं मध्यप्रदेश छतरपुर जिले से खबर आ रही है कि लोग अच्छी बारिश की कामना के लिए एक अनूठी शादी कराई गई, शादी लड़के लड़की की नहीं बल्कि गधा गधी की हुई है,जिसमें लोगों द्वारा गधे और गधी को वरमाला पहनकर उनकी शादी कराई गई जिसमें शहर भर के व्यापारी, नेता और सभी धर्म के लोग एकत्रित होकर खूब नाचे और ठुमके लगाए।
दरअसल, छतरपुर जिले में पिछले एक माह में काफी कम बारिश हुई है।

इस जिले में एक पुरानी मान्यता को मानते हुए लोगों ने यह शादी कराई जिसके अनुसार यदि गधे और गधे की शादी कर दी जाए तो इंद्र देवता खुश हो जाते हैं और क्षेत्र में खूब बारिश होती है ऐसा पहले भी आसपास के क्षेत्र में देखने को मिला है।

Anokhi Shadi : 
छतरपुर में सुबह से ही सब धर्म और समाज के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने शादी को करने के बाद गाने बजाने पर खूब ठुमके लगाए और जबरदस्ती भी किया शादी के आयोजको का कहना था कि हमें आशा है भगवानेंद्र खुश होंगे और क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी जिससे फसल भी अच्छी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ