CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री किसान योजना सहित कई योजनाओं की राशि किए ट्रांसफर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री किसान योजना सहित कई योजनाओं की राशि किए ट्रांसफर



CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री किसान योजना सहित कई योजनाओं की राशि किए ट्रांसफर



सीधी
 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा टीकमगढ़ जिले में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की। इसके साथ ही 24 लाख से अधिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं एवं गैर पीएम उज्ज्वला योजना में पात्र लाडली बहनों को 41 करोड़ रुपये से अधिक गैस रिफिल अनुदान राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों के खाते में वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त 1630 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रदेश के 55 लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में 330 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की गई।

Ladli Behna Yojna 
 महिलाओं के खाते में 26 करोड़ से अधिक की राशि डाली गई:


मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत सीधी जिले की 02 लाख 13 हजार 524 पात्र महिलाओं के खाते में प्रति महिला एक हजार 250 रूपये के मान से 26 करोड़ 19 लाख 8 हजार 800 रूपये की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत कुसमी में 17 हजार 751 महिलाओं, जनपद पंचायत मझौली में 29 हजार 848, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 44 हजार 984, जनपद पंचायत सीधी में 55 हजार 470 तथा जनपद पंचायत सिहावल में 52 हजार 437 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को भी लाभांवित किया गया। इसमें नगर पालिका सीधी में 6 हजार 248, नगर परिषद चुरहट में 2 हजार 481, नगर परिषद मझौली में 2 हजार 124 तथा नगर परिषद रामपुर नैकिन में 2 हजार 181 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये प्रत्येक महिला के मान से राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में सीधी जिले के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं एवं गैर पीएम उज्ज्वला योजना में पात्र लाडली बहनों को 39 हजार 915 रिफिल के लिए 52 लाख 67 हजार रुपये से अधिक की राशि अंतरित की गई।

CM Kisan Yojna 
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर: 


राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के सीधी जिले के एक लाख 21 हजार 8 किसानों को 2000 रूपये प्रति किसान के मान से राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत तहसील रामपुर नैकिन के 24 हजार 456 किसानों, तहसील मझौली के 22 हजार 806 किसानों, तहसील गोपद बनास के 21 हजार 579 किसानों, तहसील सिहावल के 16 हजार 275 किसानों, तहसील बहरी के 13 हजार 600 किसानों, तहसील चुरहट के 12 हजार 111 किसानों एवं तहसील कुसमी के 10 हजार 181 किसानों के खाते में 2000 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत जिले के 103725 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई


राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीधी जिले के 1 लाख 3 हजार 725 पात्र हितग्राहियों के खाते में 6 करोड़ 22 लाख 35 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। जनपद पंचायत कुसमी के 7124, मझौली के 13092, रामपुर नैकिन के 21820, सीधी के 27443 एवं सिहावल के 7089 पात्र हितग्राहियों को 600 प्रति हितग्राही के मान से राशि अंतरित की गई। इसी प्रकार नगरीय निकाय अंतर्गत सीधी के 2435, मझौली के 1136, चुरहट के 1249 एवं रामपुर नैकिन के 1071 पात्र हितग्राहियों के खाते मे राशि अंतरित की गई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के 53378, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 12219, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन योजना के 2304, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 727, मंदबुद्धिध्वहुविकलांग को आर्थिक सहायता योजना के 1669, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धा योजना के 9290, सामाजिक सुरक्षा पेंशन परित्यक्ता पेंशन योजना के 283, सामाजिक सुरक्षा पेंशन निःशक्त पेंशन योजना के 7231, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि के 2252, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कल्याणी पेंशन योजना के 14365 एवं मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना के 7 हितग्राहियों के खाते में 600 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई।

  कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, कुसमी एसपी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग आर सी त्रिपाठी, अधीक्षक भूअभिलेख रवि श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा हितग्राहियों द्वारा सहभागिता की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ