वन समिति अध्यक्ष ने वन विभाग के अधिकारियों की खोली पोल, वन परिक्षेत्र मझौली से करोड़ों रुपए के पेड़ गायब, बिक्री करने का भी लगे गंभीर आरोप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वन समिति अध्यक्ष ने वन विभाग के अधिकारियों की खोली पोल, वन परिक्षेत्र मझौली से करोड़ों रुपए के पेड़ गायब, बिक्री करने का भी लगे गंभीर आरोप




वन समिति अध्यक्ष ने वन विभाग के अधिकारियों की खोली पोल, वन परिक्षेत्र मझौली से करोड़ों रुपए के पेड़ गायब, बिक्री करने का भी लगे गंभीर आरोप

रवि शुक्ला,मझौली


वन भूमियों को हरा भरा करने के नाम पर इन दोनों मझौली बंद पर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, 
मझौली वन परिक्षेत्र मझौली के जंगलों में पेड़ों की अधाधुंध कटाई की जा रही है जहां सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है, वन विभाग के अधिकारियों पर सांठ गांठ कर अवैध रूप से लकड़ी कटवा कर चोरी छुपे विक्रय कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, यह आरोप कोई और नहीं सत्ताधारी दल के नेता जिला पंचायत सदस्य एवं वन स्थाई समिति जिला पंचायत सीधी के अध्यक्ष कृष्णलाल प्यासी, छोटू ने वन मंडल अधिकारी से किए गए शिकायत में गंभीर रोक लगाए हैं, उन्होंने वीडियो वायरल भी किया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कई लोग लकड़ी की कटाई कर रहे हैं वीडियो में दिखने वाले कौन हैं यह तो जांच का विषय है,वहीं एक जिम्मेदार सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिध द्वारा इस तरह के संगीन आरोप लगाना वन विभाग के अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर रहा है, श्री पयासी ने 11 जुलाई 2024 को वन मंडल अधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा कि बीट गजरी के कक्ष क्रमांक आर 1234 में वर्ष 2013-14 में 20 हे. बांस वृक्ष रोपण का कार्य कराया गया था जिसमें 12,000 वृक्षों का रोपण कराया गया था जो उक्त पौधे पूर्ण रूप से तैयार हो गए थे किंतु वर्ष 2022-23 में तत्कालीन कर्मचारियों के द्वारा उक्त क्षेत्र में बांस को अवैध रूप से कटा कर चोरी छुपे विक्रय किया गया है वहीं पूर्ण रूप से प्लांटेशन के साक्ष्य को भी नष्ट किया गया है, आगे उन्होंने पत्र में लिखा कक्ष क्रमांक आर 1234 में एफडीए योजना के अंतर्गत 50 हेक्टेयर में 10,000 पौधा सागौन, बांस का रोपण कराया गया था जिसको संपूर्ण रूप से विक्रय कर साक्ष्य को नष्ट कर दिया गया है जो शासन के करोड़ों रुपए का खयानत कराई गई है, उक्त कार्यों का मूल्यांकन करते हुए संबंधित जनों से वसूली की कार्यवाही योग्य है, 
श्री पयासी ने आगे पत्र में लिखा कि कटनी चोपन रेल मार्ग के दोहरीकरण के मध्य मड़वास से जोबा के बीच में इमारती वृक्षों जैसे साल, सागौन, सीसम जैसे बहुमूल्य वृक्षों की कटाई कराई गई है,जिसमें करोड़ों रुपए के इमारती एवं जलाऊ लकड़ी का अवैध रूप से विक्रय किया गया है, जिसका वन विभाग के द्वारा कोई प्रशासनिक प्रक्रिया को सार्वजनिक नहीं की गई है जो नियम के विपरीत है, उन्होंने पत्र उल्लेख किया है कि उक्त इमारती लकड़ियों के मूल्यांकन सामाजिक करते हुए मामले के जांच कराकर संबंधित जन के खिलाफ कार्रवाई की जाय। मामला कुछ भी हो यह तो जांच का विषय है देखना यह होगा की खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा क्या कुछ कार्यवाही की जाती है।

लकड़ी कटाई का वीडियो वायरल 


मझौली वन परिक्षेत्र के जंगलों में तैयार कई प्रजाति के पौधों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है जिसका वीडियो वायरल भी किया गया है वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कई लोगों द्वारा आरा से इमारती लड़कियों के पेड़ों को काटा जा रहा है , वन समिति अध्यक्ष कृष्णलाल प्यासी ने कहा की वन विभाग में काफी अनियमित पाई जा रही है मंडल अधिकारी को पत्र लिखकर सारे विषय को उल्लेख किया हूं अभी तो यह वानगी है, आगे और कई खुलासे हो सकते हैं, उन्होंने कहा कि जांच टीम गठित करके जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है, कई वर्षों से एक ही जगह पर कर्मचारी जंगल विभाग को खोखला करने में लगे हुए हैं व निर्माण कार्यों में भी काफी गड़बड़ी पाई जा रही है। 


इनका कहना है


वन विभाग में काफी अनियमितता पाई जा रही है वन मंडला अधिकारी को पत्र लिखकर सारे विषय को लेख किया हूं, आगे और भी खुलासे हो सकते हैं जांच टीम गठित करके जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है उम्मीद है सभी बिंदू में डीएफो साहब कार्रवाई करेंगे, कई वर्षों से एक ही जगह पर जमे कर्मचारी जंगल विभाग को खोखला कर रहे हैं।


कृष्णलाल पयासी, छोटू 
वन समिति अध्यक्ष,जिला पंचायत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ