डेढ़ महीने में आठवीं बार युवक को काटा सांप, नवीं बार काटने के बाद मौत का आया था सपना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डेढ़ महीने में आठवीं बार युवक को काटा सांप, नवीं बार काटने के बाद मौत का आया था सपना



डेढ़ महीने में आठवीं बार युवक को काटा सांप, नवीं बार काटने के बाद मौत का आया था सपना


सर्पदंश मामले में चर्चित विकास दुबे ने फिर सांप के डसने का दावा किया है। उसने आठवीं बार राजस्थान के दौसा में सोमवार शाम सर्पदंश का शिकार होने की बात कही है। हालांकि इस बार उसकी तबीयत नहीं बिगड़ी।
लेकिन पैरों में पहले की तरह इस बार भी कट्स मार्क बने हैं। परिजन सर्पदंश की सूचना पर राजस्थान पहुंच गए हैं। विकास ने सातवीं बार सांप के डंसने का बाद दावा किया था कि उसे सपने में सांप ने बताया है कि नौवीं बार डंसने के बाद उसकी मौत हो जाएगी। विकास के दावे के बाद प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी भी बनाई थी। कमेटी का दावा है कि उसे केवल एक बार सांप ने डंसा है। उसके बाद उसे फोबिया हो गया है। 

मलवा थाने के सौंरा निवासी विकास दुबे, उसके परिजनों और इलाज करने वाले डाक्टर ने दावा किया था कि 40 दिनों में लगातार सात बार विकास को सांप डंस चुका है। शासन ने पूरे मामले की जांच कर डीएम से रिपोर्ट मांगी थी। जिस पर सीएमओ की देखरेख में तीन डॉक्टरों का पैनल गठित हुआ था। जांच करने वाली टीम ने रिपोर्ट में विकास को स्नेक फोबिया (सांपों का डर) का शिकार बताया था।

रिपोर्ट में बताया गया था कि पहली बार विकास को दो जून को सांप ने डसा था इसकी पुष्टि जांच टीम ने की थी। लेकिन उसके बाद लगातार छह बार सर्पदंश का दावा, स्नेक फोबिया (ओफियोफोबिया) से जुड़े होने की बात रिपोर्ट में थी। अब आठवीं बार बालाजी धाम में सर्पदंश की बात सामने आने के बाद परिजन दहशत में हैं। उधर विकास ने एक वीडियो में कहा है कि इस बार वह जान नहीं पाया लेकिन पैरों में निशान (कट्स मार्क) बने हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ