अभाविप ने अतिथि विद्वान के खिलाफ अतरिक्त संचालक के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अभाविप ने अतिथि विद्वान के खिलाफ अतरिक्त संचालक के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन



अभाविप ने अतिथि विद्वान के खिलाफ अतरिक्त संचालक के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन


जय श्री राम बोलने पर ST SC एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की दी धमकी



मझौली
एक ओर जहां भारत के साथ-साथ राम नाम के गाथा पूरे विश्व भर में गूंज रहा है वही शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में जय श्री राम बोलने पर महाविद्यालय में पदस्थ अतिथि विद्वान रामजस चौधरी द्वारा एफआईआर करने की धमकी तथा प्रैक्टिकल सेशनल में फैल करने की धमकी दी जाती है एक छात्र द्वारा बताया गया कि बीते दिनों जब हम सभी महाविद्यालय में प्रवेश कर रहे थे उसी समय रामजस चौधरी सर से नमस्ते एवं अपने मित्रों से जय श्री राम बोलने पर वह हम सभी के ऊपर अचानक भड़क गए उसके बाद सभी को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने कहा कि तुम सभी जय श्री राम नहीं बोल सकते हो और ना ही मै महाविद्यालय में किसी को जय श्री राम बोलने दूंगा एवं उन्होंने कहा कि अगर तुम सभी अगर किसी से जय श्री राम बोलोगे तो सब के ऊपर ST SC एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाऊंगा। जिसकी लिखित सूचना 15 से 20 छात्र- छात्राओं ने मझौली थाने में दी है। इस तरह की धर्म विरोधी गतिविधि का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध करते हुए अतिथि विद्वान रामजस चौधरी को जल्द - जल्द महाविद्यालय से हटाने की मांग करते हुए अतिरिक्त संचालक (अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय)के नाम ज्ञापन सौंपा, तथा अभाविप ने मांग पूरी नहीं होने पर महाविद्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन एवम् प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है, ज्ञापन देते समय जिला संयोजक निलय मिश्रा, महाविद्यालय अध्यक्ष अमन सिंह, नगर मंत्री आर्यन द्विवेदी, सह मंत्री शिवांश सिंह मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ