मड़वास पुलिस की बड़ी कार्यवाही: तीन आरोपियों के कब्जे से 9 किलो से ज्यादा गांजा सहित दो मोटरसाइकिल जप्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास पुलिस की बड़ी कार्यवाही: तीन आरोपियों के कब्जे से 9 किलो से ज्यादा गांजा सहित दो मोटरसाइकिल जप्त



मड़वास पुलिस की बड़ी कार्यवाही: तीन आरोपियों के कब्जे से 9 किलो से ज्यादा गांजा सहित दो मोटरसाइकिल जप्त



पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अवैध नशा पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी के मद्देनजर मड़वास पुलिस द्वारा तीन आरोपियों के कब्जे से 9.45 किलो गांजा जप्त करने में सफलता पाई है। मुखबिर से सूचना मिली की मुन्ना लाल कुशवाहा टिकरी तरफ अपने दो साथियों के साथ अलग-अलग बाइक में अबैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के मिले निर्देश के बाद मुखबिर के बताये स्थान पर मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा अपने दलबल के साथ घेराबंदी की गई कुछ समय बाद दो बाइक महखोर तरफ से आई जैसे ही हिनौता तिराहा पहुंचे तो पुलिस एवं रोड में लगे वाहनों को देख कर अपनी-अपनी बाइक मोड़ने का प्रयास किये जो बाइक का बैलेन्स बिगड़ने से गिर गई। बाइक सवार संदेहियो का नाम पूछा गया जिसमें बाइक क्रमांक एमपी 18 एमटी 1572 पर सबार व्यक्ति अपना नाम कृष्णकुमार यादव पिता महेश यादव उम्र 18 साल निवासी पैरी बहरा थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं उसके पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम प्रेमलाल कुशवाहा पिता महेश प्रसाद कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी पैरी बहरा थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं बजाज कम्पनी की पल्सर मोटर सायकल विना नम्बर में सबार व्यक्ति अपना नाम मुन्ना कुशवाहा पिता चिन्तामणि कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी कतरवार का होना बताये। तब संदेही मुन्ना लाल कुशवाहा के पिट्टू बैग खुलवाकर देखा गया जो उसके बैग में दो पैकेट बरामद हुए

जिससे गांजा होना बताया एवं संदेही प्रेमलाल कुशवाहा अपने हाथ में लिये झोला को चेक किये जिसमें तीन पैकेट गांजे का मिला। दोनो के कब्जे से मिले गांजे का वजन कराया गया जो 9.545 किलो ग्राम मिला जिसकी कीमत 1 लाख 43 हजार 175 रूपये आंकी गई है एवं दो बाइक की कीमत 1 लाख 80 हजार रूपये आंकी गई है। मड़वास पुलिस ने तीनो आरोपियों के गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हृदय लाल , प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक तिलक राज सिंह, आरक्षक प्रभात सिंह,आरक्षक मोनू राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ