Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एक क्लिक में पढ़िए एक्जिट पोल के नतीजे, किसकी बनेगी सरकार,NDA या I.N.D.I.A. को कितनी मिलगी सीट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एक क्लिक में पढ़िए एक्जिट पोल के नतीजे, किसकी बनेगी सरकार,NDA या I.N.D.I.A. को कितनी मिलगी सीट



Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एक क्लिक में पढ़िए एक्जिट पोल के नतीजे, किसकी बनेगी सरकार,NDA या I.N.D.I.A. को कितनी मिलगी सीट


Lok Sabha Election Exit Poll 2024:लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का टारगेट रखा था. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में ये सपना साकार होते दिख रहा है.

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में NDA को 371 से 400 सीटें मिलते दिख रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को इस एग्जिट पोल में 109 से 139 सीटें मिलने का दावा दिया है.

बीजेपी को किस राज्य में मिल रही हैं कितनी सीट

हालांकि इस एग्जिट पोल में बीजेपी का 370 पार का सपना अधूरा रह गया है. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 319 से 338 सीटें मिलते दिख रही हैं. बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 62 से 68, बिहार में 17, केंद्र शासित प्रदेशों में 4, उत्तराखंड में 5,गोवा में 2, महाराष्ट्र में 18 से 22, पश्चिम बंगाल में 22 से 26, झारखंड में 10 से 12, असम में 9 से 10, हिमाचल प्रदेश में 3 से 4, हरियाणा में 6 से 8, पंजाब में 2 से 3, दिल्ली में 6 से 7, गुजरात में 26, राजस्थान में 21 से 23, ओडिशा में 15 से 17, छत्तीसगढ़ में 10 से 11 और मध्य प्रदेश में 28 से 29 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को तमिलनाडु में 5 से 7, केरल में 1 से 3, कर्नाटक में 18 से 22, तेलंगाना में 8 से 10, आंध्र प्रदेश में 4 से 6 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. इस एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 109 में से 139 सीटें मिलने का दावा है, जिसमें से कांग्रेस को 52 से 64 सीट मिलने का अनुमान है. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में 28 से 38 सीटें अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलते दिखाई दे रही हैं.

यूपी बिहार में क्या है इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के दावे

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 62 से 68 सीटें मिलने का दावा इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में किया गया है. यूपी में अपना दल को 2, आरएलडी को 2 सीटें मिलने का दावा है. वहीं इंडिया गठबंधन की बात करें तो इंडिया टीवी का एग्जिट पोल कांग्रेस को 1 से 3 और समाजवादी पार्टी को 10 से 16 सीट मिलने का दावा कर रहा है.

बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सभी 17 सीटों पर उसे जीत मिलने का दावा इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में किया गया है. एग्जिट पोल में जेडीयू को 11 से 13, एलजेपी को 3 से 4, हम को 1 सीट मिलने का दावा है. वहीं इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस को 2 और आरजेडी को 3 से पांच सीट मिलने का दावा है.

देखिए सभी चैनलों का एक्जिट पोल 

 लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरणों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. सभी 543 सीटों पर चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आ जाएंगे. लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार देश में किसकी सरकार बनेगी.


क्या मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आएगी या फिर कोई बड़ा उलटफेर होगा? इस बार विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' भी जीत का दावा कर रही है.
 
सभी चैनलों के Exit Poll के मुताबिक फिर से मोदी सरकार आ रही है. लेकिन सीटें 400 के पार जाती नहीं दिख रही हैं.
 
India News D-Dynamics के एग्जिट पोल में NDA को 371, इंडिया गठबंधन को 125 सीटें मिल रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 47 सीटें जाते दिखाई दे रही हैं.
 
Jan Ki Baat के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए के खाते में 362 से 392, इंडिया गठबंधन को 141-161 सीटें और अन्य के खाते में 10 से 20 सीटें मिल रही हैं.
 
News Nation के एग्जिट पोल में एनडीए को 342-378 सीटें, इंडिया गठबंधन को 153 से 169 सीटें और अन्य के खाते में 21-23 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.
 
Republic TV- p MARQ के एग्जिट पोल में एनडीए को 359 सीटें, इंडिया गठबंधन को 154 सीटें और अन्य को 30 सीटें मिलने का अनुमान है.
 
NDTV के एग्जिट पोल में एनडीए को 365, इंडिया गठबंधन को 142 और अन्य को 36 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ