प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली
प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन (पीएसए) जिला इकाई सिंगरौली ने विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अकिधकारी के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर समस्याओ का सामधान कराने की मांग किया है। जिसमें म.प्र. निजी विद्यालय फीस अधिनियम 2020 के तहत जिले एवं प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों को शिक्षा पोर्टल पर विद्यालय का फीस स्ट्रक्चर ऑडिट रिपोर्ट व शपथ पत्र आदि अपलोड किये जाने हेतु 8 जून 2024 तक का समय प्रदान किया गया है जो बहुत कम है। निजी विद्यालयों द्वारा कई जानकारियाँ जुटाने में समय लग रहा है। अतः शिक्षा पोर्टल पर जानकारी अपलोड किये जाने हेतु अंतिम तिथि 8 जून 2024 के स्थान पर 15 जुलाई 2024 तक कराये जाने की कृपा की जाये। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी विद्यालयों में निःशुल्क अध्ययन कर रहे छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति म.प्र. शासन द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के माध्यम से की जाती है। शिक्षण सत्र वर्ष 2022-2023 का फीस प्रतिपूर्ति का प्रपोजल विगत एक वर्ष से तैयार कराकर लंबित है, किंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी फीस प्रतिपूर्ति नहीं हो पाई है। इसी तरह शिक्षण सत्र वर्ष 2023-2024 भी बीत चुका है, किंतु अभी तक फीस प्रतिपूर्ति का प्रपोजल तक भी तैयार नहीं कराया जा रहा है। इस प्रकार निजी विद्यालयों की दो-दो वर्ष की फीस प्रतिपूर्ति लंबित है। अतः महोदय जी से प्रार्थना है कि दोनों वर्ष की फीस प्रर्तिपूर्ति यथाशीघ्र कराये जाने की कृपा की जाये। माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा निजी विद्यालयों को कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के लिये संबद्धता शुल्क जमा करने का समय 30 जून 2024 तक निर्धारित किया गया है जो निजी विद्यालयों की खराब आर्थिक दृष्टि से बहुत कम है। अतः निजी विद्यालयों की अर्थव्यवस्था को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल की संबद्धता शुल्क जमा कराये जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक कराया जाय। ज्ञापन पत्र सौंपने में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राजेश पटेल, उपाध्यक्ष कमलेश प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष जयबली गुप्ता, सयुंक्त सचिव मनीष शाह, सदस्य द्वय सती अनिरुद्ध कुमार चौरसिया व एलपी यादव, ब्लॉक अध्यक्ष देवसर सुशील कुमार शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष चितरंगी एस.बी. सिंह, शहरी ब्लॉक अध्यक्ष वैढ़न अतुल सिंह, ग्रामीण ब्लॉक् अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शाह, तीनों ब्लॉक अन्य पदाधिकारी, नगरी निवास से विद्यालय संचालक व समाज सेवी भैया लाल साहू व राहुल, वैढ़न से ओम प्रकाश शाह, गीतांजलि सासन से केपी शाह साथ ही सिंगरौली जिले के सैकड़ों विद्यालय संचालक गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ