सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव व वीरेंद्र सिंह ने स्वामी अड़गड़ानंद जी से लिया आशीर्वाद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव व वीरेंद्र सिंह ने स्वामी अड़गड़ानंद जी से लिया आशीर्वाद



सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव व वीरेंद्र सिंह ने स्वामी अड़गड़ानंद जी से लिया आशीर्वाद

सिंगरौली-आजमगढ़ से नवनिर्वाचित सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव जो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई हैं एवम चंदौली से नवनिर्वाचित सपा सांसद वीरेंद्र सिंह शक्तेशगढ़ आश्रम पहुँचकर पूज्य स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज का दर्शन किया और दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया स्वामी जी ने प्रसाद स्वरूप लाल गमछा दिए ।महाराज जी ने सत्संग सुनाते हुए कहा कि मानव का एकमात्र शास्त्र यथार्थ गीता है यथार्थ के अनुसार एक परमात्मा का भजन करें यथार्थ गीता जन जन तक पहुँचना चाहिए यथार्थ गीता के अनुसार चलना चाहिए यथार्थ गीता के अनुसार चलेगा तो समझ मे आएगा तो पता चलेगा कि ईश्वर एक है ।ईश्वर को प्राप्त करने की विधि एक है ।ईश्वर की प्राप्ति अन्तर जगत में होगा ।ईश्वर सबके घट घट के अंदर हैं ।ईश्वर को प्राप्त करने के लिए ऐसे तत्वदर्शी का शरण सानिध्य अपनाना ही होगा यथार्थ गीता के अनुसार चलने से समाज मे फैली कुरीतियों जैसे जाति पांति छुआछूत ऊंच नीच अमीर-गरीब आदि दूर होगी।सांसद के सांथ पूर्व मंत्री एवम कई विधायक ब्लॉक प्रमुखो ने स्वामी जी को दंडवत प्रणाम करते हुए आशीर्वाद लिया ।इस दौरान लाले महाराज , आशीष महाराज ,दीपक महाराज ,मनीष महाराज,पालनहार महाराज,सहित अन्य संत उपस्तिथ थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ